रायपुर

मुहब्बत भरा दिल लिए पुलिस वाले जब गायक बने
07-Jan-2024 4:46 PM
मुहब्बत भरा दिल लिए पुलिस  वाले जब गायक बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी।  शहीद स्मारक भवन में पुलिस बैंड के साथ अफसर कर्मियों ने अपनी गायिकी का हुनर बिखेरा।

डीएसपी जावेद अंसारी ने गाया- मैं कहीं कवि नज्, डीएसपी संजय देवस्थले ने कितने भी तू कर ले सितमज् और सीएसपी सुरेश ध्रुव ने जीवन के दिन छोटे ही सहीज् गाकर अपनी गायकी का जादू बिखेरा। इसी तरह मायाराम सुरजन हाल में सदाबहार नगमों से सभागार देर रात तक गूंजता रहा। बड़ी संख्या में पहुंचे संगीत प्रेमी संगीत संध्या के अंतिम गाने की प्रस्तुति तक कुर्सी पर जमे रहे।

पुलिस टीम ने लाइव म्यूजिक बैंड से बांधा समां

शहीद स्मारक भवन का सभागार पुराने सदाबहार गीतों से गूंजता रहा। रायपुर पुलिस बैंड टीम ने गीत संगीत से ऐसी प्रस्तुति दी कि शहरवासी धुन में खो गए। सीएसपी सुरेश ध्रुव ने बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है..मेरा महबूब आया हैज्गीत गाकर श्रोताओं को प्रेम और विरह रस की अनुभूति करा कराई।

म्यूजिक बैंड के चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोता हवा में हाथ लहराते हुए झूमने लगे। दिल दे दिया हैं, पापा कहते हैं, आदमी को कहता हैज् जैसे गानों को लाइव बैंड के साथ सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। टीआइ धीरज मरकाम ने मेरी तम्मनाओं की तकदीर तुम, शशि चौहान और अतुल मिश्रा ने दिल तो पागल हैज्गीतों की प्रस्तुति देकर जबरदस्त माहौल बनाया।

पुलिस कर्मियों का ये ग्रुप हर साल दिसम्बर-जनवरी महीनें में आयोजन करवाता है। इसमें बड़ी संख्या में उनके परिवार वाले भी शिरकत की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news