बलरामपुर

आजादी के 75 साल बाद भी अब तक नहीं पहुंची बिजली
07-Jan-2024 9:15 PM
आजादी के 75 साल बाद भी  अब तक नहीं पहुंची बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 7 जनवरी। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लूर्गी में आजादी के 75 साल बीतने के बावजूद अब तक बिजली नहीं पहुंची है, गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। शासन-प्रशासन या फिर जनप्रतिनिधि कोई भी इन ग्रामीणों की सुध लेने वाला नहीं है।

ग्राम पंचायत लूर्गी के पूरब टोला पहाड़ पारा में अब तक बिजली नहीं पहुंचा है,खंभा लगाकर बाकी काम पेंडिंग में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है, सांप बिच्छू भी निकलता रहता है। रामानुजगंज शहर गांव से महज कुछ किलोमीटर दूर है.लेकिन आज तक यहां पूरब टोला में बिजली नहीं है। देश की आजादी के 75 साल होने के बाद भी अब तक यहां बिजली नहीं है।ग्रमीण  अंधेरे में अपना गुजर-बसर कर रहे हैं,शिकायत देने के बाद भी अब तक काम नहीं हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां 2021 से पोल खंभा लगा हुआ है गांव में बिजली या फिर सडक़ की कोई व्यवस्था नहीं है। हमने सरपंच से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि बनेगा कोई नेता जनप्रतिनिधि देखने नहीं आते हैं,यहां के ग्रामीण किसी तरह मजबूरी में अपना जीवन गुजार रहे हैं।

कलेक्टर ने कहा, कराएंगे समाधान

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने ग्राम पंचायत लूर्गी के पूरब टोला पहाड़ पारा में बिजली नहीं पहुंचने कहा कि बिजली विभाग के ईई से इस संबंध में जानकारी लेंगे क्योंकि कार्य योजना दुसरे ईई के पास रहता है।हमारे पास डिस्ट्रिब्यूशन के ईई नियमित रूप से मीटिंग में आते हैं,जानकारी लेकर जो भी कारण होगा समाधान कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news