रायगढ़

टै्रलर आपस में टकराई, एक मौत
08-Jan-2024 3:38 PM
टै्रलर आपस  में टकराई, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी।
नेशनल हाईवे में सडक़ हादसों का दौर जारी है। रविवार की दोपहर दो तेज रफ्तार टै्रलर आपस में टकरा जाने की घटना में एक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे वाहन का चालक फरार हो गया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है।  

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे खरसिया के ग्राम बानीपाथर ओवर ब्रिज में टै्रलर क्रमांक सीजी 12 एएस 9751 एवं दूसरे वाहन सीजी 13 यूएच के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना से जहां एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं सीजी 12 एएस 9751 के चालक संतोष कुमार निवासी झारखण्ड की अधिक चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही साथ मृतक के परिजनों को इस घटना से अवगत करा दिया गया है। कल उनकी उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

ज्ञात रहे कि नेशनल हाईवे 49 में सडक़ हादसों का दौर भी लगातार जारी हैं आये दिन इस मार्ग में बेगुनाहों से खून से सडक़े लाल हो रही है। लापरवाह वाहन चालक बेतरतीब ढंग से वाहन चलाते हुए इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है, प्रशासन के कई कोशिशों को बावजूद सडक़ दुर्घटनाओं में लगाम नहीं लग पा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news