बलरामपुर

डिजिटल भारत में तीन कागज जमा करने 10 किमी पैदल, भटकते रहे राष्ट्रपति दत्तक पुत्र
08-Jan-2024 10:01 PM
 डिजिटल भारत में तीन कागज जमा करने 10 किमी पैदल, भटकते रहे राष्ट्रपति दत्तक पुत्र

अव्यवस्था के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी, 8 जनवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से बलरामपुर जिला के 6 विकासखण्ड के चयनित किए गए पंचायतो में लाखों रूपये खर्च कर टेंट पंडाल के ताम- झाम के साथ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को ग्राम पंचायत हर्री व भूलसी पहुंची। यहां पर जनपद पंचायत कुसमी प्रभारी मुख्य कार्य पालन अधिकारी सह पशु चिकित्सा अधिकारी कुसमी डॉ. अभिषेक पाण्डेय की अगुवाई में आयोजित शिविर में अव्यवस्था देखने को मिला।

ग्रामीण भूलसी में सुबह 10 बजे से खड़े होकर अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखने घंटो इंतज़ार करते रहें. आयोजित शिविर में ग्राम भूलसी में ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्राम सेरंघाजोभी से दर्जन भर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा जनजाति समुदाय के ग्रामीण अपने गांव से सुबह 5 बजे ही घर से बोथा बाशी भोजन कर 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे थे।

शिविर में  पानी भी नहीं

बताया गया कि कोरवा जनजाति के लोगों को सूचना कर अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत भूलसी में अस्पताल के पास शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें शासन की योजनाओं का लाभ आप लोग को मिलेगा। आप लोग आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका और पास बुक लेकर पहुँचे।

कोरवा जनजाति के भोले-भाले लोग शिविर में समय पर पहुंच तो गए लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. सभी इधर - उधर भटकते नजर आये। उन्होंने पूरा मामला पत्रकारों को रिकार्डेड कैमरे में बताया तथा यह भी बताया कि भोजन की व्यवस्था तो बहुत दूर की बात है, पानी की व्यवस्था तक नहीं की गई, न ही उनके आने-जाने की व्यवस्था बनाई गई है। डिजिटल भारत में आज भी मात्र 3 कागज जमा करने 10 किलोमीटर का पैदल यात्रा करा कर वेवजह परेशान कर कोरवा जनजाति समुदाय के लोगों को मात्र भीड़ का हिस्सा बनाया गया।

आवभगत में व्यस्त रहे प्रभारी सीईओ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में रविवार को मानिटरिंग करने संयुक्त सचिव भारत सरकार की ओर से पद्म लाल नेगी पहुंचे थे। उन्हें भारत सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का बलरामपुर जिला प्रभारी बनाया गया है, जो तीन दिवसीय 6 से 8 तक बलरामपुर जिला के विभिन्न ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे शिविर का भ्रमण कर रहे हैं।

 उन्होंने 7 जनवरी को कुसमी विकास खंड के ग्राम पंचायत हर्री व भूलसी में आयोजित शिविर का भ्रमण कर मानिटरिंग किया। इस दौरान जिला बलरामपुर के अलग - अलग विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हुए थे।  कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं की ओर ध्यान न देकर इस शिविर में किसी प्रभार की दिक्कत या बाधा उत्पन्न न हो, इसका ख्याल रखने प्रभारी सीईओ आवभगत में व्यस्त नजर आये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ही मस्त रह रहा संकल्प यात्रा , ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं...

जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहें शिविर में बालिकाओं से सांस्कृतिक लोकल नृत्य की प्रस्तुति दिलाई जा रही हैं। शिविर में अतिथियों को बुलाकर उनके समक्ष स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया जा रहा है, पर जो जरुरतमंद कोरोवा जनजाति समुदाय के ग्रामीण हैं उन्हें केवल भीड़ का हिस्सा बनाया जा रहा है।

अपनी उत्थान का ख्याल रखने ग्रामीण पहुंच तो रहे हैं, लेकिन शासकीय पूरी प्रक्रिया कागजों में सिमट जा रही हैं. शासकीय सेवा में शामिल जिम्मेदार अधिकारीयों को इस ओर सुध लेने की आवश्यकता है।

इस मामले में बलरामपुर कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का ने संज्ञान में लेकर कहा गया मैं देखता हूँ इसे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news