राजनांदगांव

शिविर में एक-दूसरे को समझने का मिलता है अवसर - अग्रवाल
09-Jan-2024 4:01 PM
शिविर में एक-दूसरे को समझने  का मिलता है अवसर - अग्रवाल

राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन समारोह में हुए शामिल मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विगत दिनों अपने प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, सोमनी राजनांदगांव में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए। 

इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर में एक-दूसरे को निकट से समझने एवं जानने का अवसर मिलता है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलता है। उल्लेखनीय है कि युवा भारत-सशक्त भारत, विकसित भारत थीम पर आधारित शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमनी राजनांदगांव में हुआ। जिसमे देश के 14 राज्यों के एनएसएस के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना कौशल दिखाया। 

इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, सचिव सामान्य प्रशासन एवं वित्त आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग शारदा वर्मा, कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग डॉ. अरूणा पल्टा, डॉ. अशोक कुमार श्रोती, कुल सचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग डॉ. भूपेंद्र कुलदीप, कार्यक्रम समन्वयक  डॉ. आरपी अग्रवाल, राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग डॉ. नीता बाजपेयी उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news