राजनांदगांव

योजनाओं की जानकारी देने मोबाइल वैन पहुंची महाराजपुर
09-Jan-2024 4:02 PM
योजनाओं की जानकारी देने मोबाइल वैन पहुंची महाराजपुर

कार्यक्रम में दी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। 
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाइल वैन शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे ग्राम पंचायत महराजपुर पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में सरकार की प्रमुख योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाइल वैन के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। 

इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया एवं चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई।  वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि, ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सरपंच दुलारी ठाकुर, उप सरपंच पुहुपराम साहू, पंच जगदीश ठाकुर, तुमेश साहू, ओमदास साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

महराजपुर निवासी खेमिन साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से उन्हें लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि वे गर्भवती थी तब प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत आवेदन की थी जिससे उन्हें 5 हजार रूपए मिला है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें आयुष्मान कार्ड से उन्हें नि:शुल्क ईलाज की सुविधा मिली है। इससे उनका बच्चा स्वस्थ है। 

महराजपुर निवासी विनोद कुमार साहू ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  उनका पक्का घर बन गया है। अब वे पक्के मकान में खुशहाली से जीवनयापन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की लाभार्थी  उषा साहू ने बताया कि मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के संबंध में जानकारी मिली। जिससे उन्हें 5 हजार रुपए राशि मिली है। 

इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने विचार व्यक्त किए और ग्रामीणों को इस योजना से लाभान्वित होने की बात कही। सभी लाभान्वित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news