बलरामपुर

त्रिकुंडा सरपंच-सचिव पर अनियमितता का आरोप
09-Jan-2024 8:37 PM
त्रिकुंडा सरपंच-सचिव पर अनियमितता का आरोप

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 9 जनवरी। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत त्रिकुंडा के ग्रामीणों ने सचिव, सरपंच और उप सरपंच पर अनियमितता का आरोप लगाया है, साथ ही मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

ग्राम पंचायत त्रिकुंडा के ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2020 से 2023 तक के बीच फर्जी मस्टर रोल में हाजिरी भरकर शासकीय मद के पैसों का गबन किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से दो-दो हजार रुपए तक वसूले गए। पंचायत में वर्ष 2023 में छठ घाट निर्माण निर्माण के नाम पर राशि का बंदरबांट किया गया है।

मंगलवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनियमितता की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की है।

रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के त्रिकुंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से दो-दो हजार रुपए तक वसूली का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से की है।

शौचालय निर्माण में भी गड़बड़ी

 त्रिकुंडा में केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत 2017-18 के दौरान शौचालय का निर्माण कार्य कराने के नाम पर भी जमकर अनियमितता करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ज्यादातर शौचालय निर्माण या तो सिर्फ कागजों पर ही हुआ या फिर आधा-अधूरा ही निर्माण हो सका है।

ग्रामीणों को धमकाने का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के दौरान पंचायत में हुए अनियमितता और भ्रष्टाचार का मुद्दा ग्रामीणों के द्वारा उठाए जाने पर सचिव सरंपच और उप सरपंच के द्वारा ग्रामीणों को धमकी भी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news