राजनांदगांव

ड्राइवरों की हड़ताल का नांदगांव में मिला-जुला असर
10-Jan-2024 3:22 PM
ड्राइवरों की हड़ताल का नांदगांव में मिला-जुला असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जनवरी। हिट एंड रन में बने नए कानून के विरोध में प्रदेश समेत रजानंादगांव के भी ड्राइवर हड़ताल में उतर आए। हालांकि राजनंादगांव में हड़ताल का मिला-जुला असर रहा। हड़ताल से स्थानीय बस स्टैंड में यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई।

 बुधवार सुबह चालकों ने हड़ताल शुरू करते हुए वाहन चला रहे अपने साथियों को काम बंद करने के लिए दबाव बनाया।

बताया जा रहा है कि स्थानीय संघ विरोध के दौरान काफी आक्रमक रहा। हड़ताल से दूर रहने पर संघ की ओर से अन्य चालकों को जूते-चप्पल की माला पहनाने का ऐलान किया। इससे पुलिस फौरन हरकत में आई और प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की सलाह दी। एसडीएम अरूण वर्मा, सीएसपी अमित पटेल, कोतवाली टीआई ऐमन साहू समेत अन्य लोग पहुंचे थे।

गौरतलब है कि एक जनवरी से 3 जनवरी तक समूचे देश में चालकों ने नए कानून के विरोध में सामूहिक हड़ताल शुरू कर दी थी, जिससे आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई। विशेषकर पेट्रोल, सिलेंडर की आपूर्ति  लगभग ठप हो गई थी। वहीं स्कूली बच्चों के दिनचर्या पर भी असर पड़ा था।

चालकों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने केवल ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर मामले को अधूरे तरीके से सुलझाया है। जबकि सीधे तौर पर इस कानून से चालक प्रभावित होंगे। ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार को सीधे चालकों से सीधे बात करनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news