राजनांदगांव

रेवाडीह-पेंड्री में निर्माण कार्य : आयुक्त ने निरीक्षण कर तेजी लाने दिए निर्देश
10-Jan-2024 3:32 PM
रेवाडीह-पेंड्री में निर्माण कार्य : आयुक्त ने निरीक्षण कर तेजी लाने दिए निर्देश

राजनांदगांव, 10 जनवरी। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता मंगलवार सुबह शहर में चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के तहत रेवाडीह व पेंड्री में हो रहे विकास कार्य का जायजा लेकर कार्य में गति लाकर समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता रेवाडीह में निर्माणाधीन मुक्तिधाम का निरीक्षण कर श्रद्धांजलि हॉल, नाली, सडक़ निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। स्कॉन विहार कालोनी में विधायक निधि से स्वीकृत दो मंच निर्माण का कार्य की धीमी गति पर तकनीकी अधिकारियों से कहा कि संबंधित ठेकेदार से कार्य में तेजी लाने निर्देशित करें, ताकि समय-सीमा में मंच निर्माण हो सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके। 

उन्होंने रोड निर्माण कार्य का जायजा लेकर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। वहीं पेंड्री में सतनाम भवन विस्तार कार्य देख कहा कि समाज के लोगों की मंशानुरूप कार्य कराया जाए और कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन निर्माण कार्य की मानिटरिंग कर समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराएं, ताकि उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा सके।

आयुक्त श्री गुप्ता पेंड्री एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर कचरा संकलन की जानकारी ली। उन्होंने गीला व सूखा कचरा पृथकीकरण के संबंध में प्रभारी से चर्चा कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण के प्रतिदिन की जानकारी लेकर निर्धारित समय तक कचरा एकत्रीकरण कर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि सभी सफाई कर्मी निर्धारित समय तक शहर में सफाई करना सुनिश्चित करें तथा सफाई संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, उप अभियंता अशोक देवांगन व आयुषी सिंह, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news