राजनांदगांव

आकर्षण का केन्द्र बनी हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी, 11 को समापन
10-Jan-2024 3:34 PM
आकर्षण का केन्द्र बनी हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी, 11 को समापन

राजनांदगांव, 10 जनवरी। सतनाम सांस्कृतिक भवन राजनांदगांव में आयोजित 7 दिवसीय कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी का 5 जनवरी को शुभारंभ किया गया है। प्रदर्शनी में बुनकर संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्त्र, प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए रखा गया है। 

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ में उत्पादित कोसा सिल्क साडिय़ां, कोसा ड्रेस मटेरियल, शॉलए जैकेट, सलवार शूट, शर्टिंग आदि ग्राहकों को लुभा रहे है, जो विभिन्न आकर्षक डिजाईन में है। साथ ही दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले के बुनकर सस्थाओं द्वारा उत्पादित कॉटन के वस्त्र बैडशीट, पिलोकव्हर, गमछा, दरी, शर्टिंग, टावेल, उलन चादर, नेपकीन आदि ग्राहक पसंद कर रहे हैं। कोसा एवं हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन हाथकरघा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है, जो 11 जनवरी 2024 तक रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news