बलरामपुर

जिला अस्पताल में खनिज न्यास मद का दुरूपयोग
10-Jan-2024 4:21 PM
जिला अस्पताल में खनिज न्यास मद का दुरूपयोग

चिकित्सक को एनएचएम और खनिज न्यास मद से डबल भुगतान

अनुपस्थिति के बाद भी लाखों की सैलरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,10 जनवरी।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अस्पताल में खनिज न्यास के मद का दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है, जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संविदा नियुक्ति किया गया है।

जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पदस्थ डॉ. कृष्णा चैतन्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पदस्थापना के बाद एनएचएम से सैलरी मिल रही है साथ ही खनिज न्यास मद से भी अलग से सैलरी का भुगतान किया जा रहा है।

जिला अस्पताल में खनिज न्यास मद से नियुक्त किए गए पैथोलॉजिस्ट डॉ सौरभ गोयल कभी जिला अस्पताल नहीं आते और अंबिकापुर में अपना निजी ब्लड बैंक और पैथोलैब संचालित कर रहे हैं, जिला अस्पताल के अटेंडेंस रजिस्टर में कभी अटेंडेंस भी नहीं लगता है इसके बावजूद उन्हें हर महीने लाखों रुपए सैलरी मिल रही है।

जिला अस्पताल में खनिज न्यास मद का दुरूपयोग
बलरामपुर जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा चैतन्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त किया गया था, जबकि खनिज न्यास मद से भी सैलरी का भुगतान किया जा रहा है। जिला अस्पताल में खनिज न्यास मद से पैथोलॉजिस्ट के तौर पर डॉ. सौरभ गोयल पदस्थ हैं लेकिन वह कभी जिला अस्पताल नहीं आते हैं।

नोटिस जारी कर करेंगे कार्रवाई
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वर शर्मा का कहना है कि मेरे आने से पहले जिला खनिज न्यास मद से एनएचएम और डीएमएफ दोनों मिलाकर रखा गया था, अभी हमारे पास एक एनेस्थेटिस्ट और उपलब्ध हो गए हैं उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करेंगे। पैथोलॉजिस्ट के नाम पर ब्लड बैंक रजिस्टर्ड है हमारे पास एक और विकल्प आ गया है उनके अपसेंट होने की शिकायत है उस पर कार्रवाई करेंगे,नोटिस जारी किया जाएगा।

विशेषज्ञ डॉक्टर को मिल रही डबल सैलरी
इस मामले में सीएमएचओ डॉ. प्रेमचंद बनर्जी का कहना है कि जिला अस्पताल में पदस्थ पैथोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ गोयल कभी अस्पताल आते हैं या नहीं ये सिविल सर्जन अच्छे से बता पाएंगे। एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा चैतन्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और खनिज न्यास दो मदों से सैलरी मिल रहा है. खनिज न्यास मद में कलेक्टर द्वारा निर्धारित है वह भी मिल रहा है, पहले से यह चल रहा है।

पहले से पदस्थ हैं एनेस्थीसिया और पैथोलॉजिस्ट
बलरामपुर जिला अस्पताल में डॉ. रूपक कुमार एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थ हैं, वहीं डॉ. मोनिरा पैथोलॉजिस्ट के तौर बॉन्ड के तहत पदस्थ हैं। इसके बावजूद अलग से एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और पैथोलॉजिस्ट को पदस्थ कर खनिज न्यास मद से लाखों रुपए सैलरी का हर महीने भुगतान किया जा रहा है, जिससे खनिज न्यास मद का दुरूपयोग हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news