राजनांदगांव

अभा हॉकी प्रतियोगिता में 28 से ख्याति प्राप्त टीमें होंगी शामिल
11-Jan-2024 2:27 PM
अभा हॉकी प्रतियोगिता में 28 से ख्याति प्राप्त टीमें होंगी शामिल

बैठक में स्टेडियम के रख-रखाव व अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्टेडियम समिति संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता देश की प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता है। आगामी 28 जनवरी से 6 फरवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें देश की ख्याति प्राप्त टीम भाग लेंगी। राजगामी संपदा न्यास, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान की राशि से यह आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आयोजन के लिए संभावित आय-व्यय, मैदान, खिलाडिय़ों के आवास व्यवस्था एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार राशि, स्वल्पाहार, साफ-सफाई, एम्पायर भत्ता, पार्किंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम शहर की धरोहर है। इसके रखरखाव के लिए एक स्थायी व्यवस्था बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के रख-रखाव के लिए स्वपोषित बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। स्टेडियम के रखरखाव व निगरानी के लिए चौकीदार रखने की जरूरत है। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने भी अपनी बातें कही। इस दौरान 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता एवं रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के आय-व्यय के अनुमोदन पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव प्रतिक्षा भंडारी, हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, सुरेश एच लाला, रमेश पटेल, प्रकाश सांखला, नीलमचंद जैन, किशुन यदु, सावन वर्मा, शिव वर्मा, अलोक श्रोती, नरेश डाकलिया, राजेश गोलछा, अशोक चौधरी, राजेश जैन, योगेश बागड़ी, आदि उपस्थित थे।

गणेश प्रसाद शर्मा, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, अजीत जैन, तरूण लहरवानी, कुमार स्वामी, रमेश खंडेलवाल, भूपेश साव, शिव नारायण, प्रिंस भाटिया, संगम सिंगी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, प्रेस क्लब के संरक्षक सुशील कोठारी, प्रेस क्लब के संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा , प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, संदीप साहू, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, सीएसपी अमित पटेल, प्राचार्य डॉ. केएल टाण्डेकर, जितेन्द्र रायपाली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news