बलरामपुर

संडी-कोटवा सडक़ बदहाल, ग्रामीणों ने की जल्द बनाने की मांग
11-Jan-2024 2:36 PM
संडी-कोटवा सडक़ बदहाल, ग्रामीणों  ने की जल्द बनाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 जनवरी।
संडी जारा कोटा और कोटवा ससहा देवसुंद्रा का हालत बरसों से खराब है। मांग करने के बाद भी पिछली सरकार में यह काम नहीं हुआ, इस बार नई सरकार होने की उम्मीद लोग लगा बैठे हैं, लेकिन परेशानी बढ़ती जा रही है। इन मार्गों पर सफर करना जान जोखिम में डालना है। क्योंकि कोटवा ससहा देवसुंद्रा मार्ग में तो पक्की सडक़ के नाम पर बीच भाग के कुछ हिस्से ही बाकी रह गए हंै। आजू-बाजू की सडक़ टूट कर मिट्टी में मिल गई है। जिससे उक्त सडक़ कच्ची सडक़ की श्रेणी में आ गई है। यही हाल जारा कोटा मार्ग का भी है। 

बारिश के दिनों में संडी जारा कोटा और कोटवा ससहा देवसुंद्रा मार्ग में 12 फीट गड्ढे भी हो गए हैं। जिससे पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और अक्सर बाइक चालक और चार पहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल होते रहे। दोनों सडक़ों से करीब 35 गांव के लोगों का आना-जाना है 10 साल में इन सडक़ों का यही हाल है।

बरसात में कीचड़ गर्मी में धूप से परेशान होते रहते हैं ग्रामीण 
ग्रामीण घनश्याम वर्मा, मुकेश, मिथलेश साहू, कुंदन, हुलास वर्मा भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष पंचराम डाकेश्वर बालमुकुंद यादव अयोध्या पांडे सहदेव यदि रामखेलावन वर्मा आदि ने बताया कि बरसात के दिनों में इन सडक़ों में कीचड़ और पानी से परेशान रहते हैं। तो गर्मी के दिनों में धूप से परेशान रहते हैं। लोगों ने इन सडक़ों को तत्काल बनाने की मांग की है।

सबसे ज्यादा स्कूल कॉलेज के छात्रों को होती है परेशानी
सडक़ की खराब हालत से अगर कोई सबसे ज्यादा पीडि़त स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी हैं, जिन्हें रोज बलौदाबाजार रायपुर पलारी वटगन कॉलेज स्कूल जाना पड़ता है। क्योंकि बारिश के दिनों में खराब सडक़ में हादसे होना आम बात थी। वहीं बाइक और सडक़ साइकिल चलाने वाले लोगों को तो घर से एक जोड़ी अतिरिक्त कपड़ा लेकर निकलना पड़ता है या फिर गिरने पर लौटना पड़ता है।

एक सडक़ का ठेकेदार ने काम छोड़ दिया 
दोनों सडक़ को मिलाकर 17 किलोमीटर लंबी है, वहीं इसमें एक सडक़ कोटवा ससहा देवसुंद्रा पिछले साल बजट में शामिल तो हुआ पर स्वीकृत नहीं हुआ। इससे सडक़ निर्माण का काम नहीं हो पाया। वहीं दूसरी लंबी सडक़ जारा कोटा मार्ग की मरम्मत के लिए ठेकेदार तो दिया गया पर ठेकेदार बीच में ही कुछ काम छोड़ दिया।

जारा कोटा को बजट में शामिल कराया जाएगा- ईई 
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता टी सी वर्मा ने कहा कि कोटवा ससहा देवसुंद्रा मार्ग किलोमीटर 5.8 पिछले साल के बजट में जुड़ा है, पर स्वीकृत नहीं हुआ है। इस साल संडी जारा कोटा लंबाई 11 किलोमीटर का इस बार सडक़ चौड़ीकरण का एस्टीमेट बनाकर लंबाई 7 मी करके बजट में शामिल किया जाएगा। स्वीकृति मिली तो कार्य पूरा हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news