राजनांदगांव

प्राचार्य के कृत्य की जांच के लिए समिति गठित
11-Jan-2024 2:45 PM
प्राचार्य के कृत्य की जांच के लिए समिति गठित

राजनांदगांव, 11 जनवरी। विकासखंड मानपुर क्षेत्र के डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कोमराज रामटेके के संबंध में जारी वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। उनके कृत्य की जांच हेतु को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच समिति गठित किया गया है।

 उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर जनदर्शन में मानपुर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा शिकायत करते डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी द्वारा अपने साथियों के साथ शराब सेवन करते दिखाई दे रहा है। उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने निर्देशित किया है। जांच समिति में तीन सदस्य बनाए गए हैं। इनमें जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, तहसीलदार रीना मरकाम एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एआर कौर जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जांच समिति द्वारा तीन दिवस के भीतर जांच किया जाएगा।

 उक्त वीडियो को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि जिस कक्ष में शराब का सेवन किया जा रहा है वह शाला भवन अथवा शासकीय भवन हो सकता है। संबंधित प्रभारी प्राचार्य का उक्त कृत्य पदेन दायित्व के प्रति घोर लापरवाही प्रतीत होता है। जांच प्रभावित न हो इसलिए संबंधित व्यख्याता को निलंबित किए जाने हेतु प्रस्ताव कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news