गरियाबंद

मतदाता जागरूकता रैली निकाली गईं
11-Jan-2024 2:59 PM
मतदाता जागरूकता रैली निकाली गईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 जनवरी। जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल एवं सीईओ रीता यादव निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य और 18 वर्ष की उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में शिक्षकों व छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर बच्चों ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है। प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता है। इस अवसर पर पूरन लाल साहू प्राचार्य ने कहा कि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना आवश्यक है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त होता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के युवक युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय में अध्धयन रत 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले छात्र व छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के अलावा स्कूली बच्चों को अपने गाँव, टोलों में लोगों को जागरूक करते हुए किसी भी मतदाता का नाम न छूटे उसके लिए बच्चों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू, व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, नरेन्द्र कुमार वर्मा, संतोषी गिलहरे, सत्या मिश्रा, शिक्षक नकुल राम साहू, रुद्रप्रताप साहू, क्लर्क दुष्यंत साहू, तोमन साहू, भृत्य आकाश सूर्यवंशी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news