राजनांदगांव

नए वर्ष में सडक़ हादसे के शिकार दो युवकों की उपचार के दौरान मौत
11-Jan-2024 3:24 PM
नए वर्ष में सडक़ हादसे के शिकार दो युवकों की उपचार के दौरान मौत

परिवार में थे इकलौते, गांव में पसरा सन्नाटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
मानपुर इलाके के खडग़ांव के फूलकोड़ो गांव के चोरियापारा के दो युवकों की मौत से पूरा गांव मातम में डूबा हुआ है। नववर्ष के पहले दिन दोनों युवक मोटर साइकिल से मानपुर और मोहला के बीच उमरपाल-केशवटोला मोड में स्थित एक पेड़ से टकरा गए। दोनों को जख्मी हालत में 112 एम्बुलेंस की मदद से मोहला अस्पताल लाया गया, जहां से राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया। 

बताया जा रहा है कि दोनों युवक को अंदरूनी चोंटे पहुंची थी। जिससे उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी। आखिरकार एक युवक हितेश चौडिया की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने भी यावेन्द्र तुलानी ने 9 जनवरी को दम तोड़ दिया। 

हितेश चौडिया 5 जनवरी को जीवन-मृत्यु के संघर्ष में हार गया। जिस दिन हितेश चौडिया के निधन के बाद शांतिपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दिन दूसरे युवक यावेन्द्र की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि दोनों अपने परिवार के इकलौते संतान थे। नववर्ष के दिन दोनों मोटर साइकिल से घर से निकले थे। शाम लगभग 5 बजे दोनों पेड़ से टकरा गए। तेज रफ्तार होने के कारण दोनों को गंभीर चोंटे पहुंची। वहीं मोटर साइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक  दोनों युवक पढ़ाई में होशियार थे। हितेश का चयन बिलासपुर स्थित प्रयास संस्था के लिए हुआ था, जहां 4 वर्ष उसने अध्ययन किया। वहीं यावेन्द्र जादूटोला स्थित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों की मौत की खबर से गांव के लोग सदमे में है। परिवार को ढांढ़स बंधाने के लिए आसपास के कई ग्रामीण पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news