बलरामपुर

तातापानी का विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण व विकास कर पर्यटन के रूप में किया जाएगा विकसित-नेताम
17-Jan-2024 8:06 PM
तातापानी का विस्तारीकरण, सौंदर्यीकरण व विकास कर पर्यटन के रूप में किया जाएगा विकसित-नेताम

तीन दिनी तातापानी महोत्सव का रंगारंग समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,17 जनवरी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐतिहासिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। महोत्सव का समापन समारोह स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य तथा आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री  रामविचार नेताम  की अध्यक्षता एवं सामरी विधायक  उद्धेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष  निशा नेताम,जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष  विनय पैकरा तथा ग्राम पंचायत तातापानी की सरपंच  प्रतिमा मिंज की विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवालने कहा कि पूरे भारत में सिर्फ कुछ जगहों पर ही जमीन से गर्म पानी निकलता है,जिसमें बलरामपुर जिला का तातापानी भी है। उन्होंने कहा कि ठण्ड के इस मौसम में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर तातापानी महोत्सव का आयोजन होना इसकी बात ही अलग है। उन्होंने कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बधाई देते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में इस मेले का आयोजन हुआ। इस मेले की पहचान अब सम्पूर्ण भारत वर्ष में हो चुकी है। यह क्षेत्र सदैव अग्रणी रहा है। कृषि मंत्री के नेतृत्व में तातापानी को विश्व के नक्शे पर लाने का अनोखा पहल इस महोत्सव के माध्यम से आगे जाएगा। हमारी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की है। आने वाले समय में तातापानी मेला अपनी अलग पहचान बनायेगा।

आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री नेताम ने तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मागदर्शन में महोत्सव की तैयारी 15 दिन पहले से शुरू कर दिया था, ताकि महोत्सव का आयोजन वृहद एवं भव्य रूप में हो सके। उन्होंने कहा कि तातापनी में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले मेले को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं इसलिए इस पवित्र जगह को शासन ने देश के नक्शे में लाने काम किया है।

 उन्होंने कहा कि तातापानी के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने तातापानी को पर्यटन क्षेत्र घोषित कर दिया है, अब तातापानी के इस जगह को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जिसके तहत इस जगह का विस्तारिकरण, सौंदर्यकरण तथा अन्य विकास के कार्य कर तातापानी को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। कृषि मंत्री श्री नेताम ने कहा कि मकर संक्रांति पर जिले के विकास का रास्ता खुल गया है। अब हर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगा तथा कोई क्षेत्र अब अछुता नहीं रहेगा।

सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने समापन अवसर पर कहा कि मकर संक्रांति पर आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में आप सभी लोगों ने दिन में मेला तथा रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द लिया है। शासन द्वारा इस तातापानी मेले को और भी वृहद और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिससे आप सभी का भरपूर मनोरंजन हो सके। इस दौरान कृषि मंत्री  रामविचार नेताम ने स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर पूर्व सरगुजा सांसद  कमलभान सिंह, कोरिया जिला की जिला पंचायत अध्यक्ष  रेणुका सिंह, कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रेना जमील, जिला पंचायत सदस्य  पुष्पा नेताम, जनपद अध्यक्ष  विनय पैकरा, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news