रायगढ़

महुआ शराब संग महिला गिरफ्तार
23-Jan-2024 3:39 PM
महुआ शराब संग महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जनवरी।
कांटाहरदी में अवैध शराब की सूचना पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 120 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ महिला को गिरफ्तार   किया। पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने रखे 50 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण किया। 

21 जनवरी के शाम कोतरारोड पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम कांटाहरदी में घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बेच रही महिला का मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया। आरोपी महिला के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब की जब्ती किया गया है।

ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा के विरूद्ध अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रविवार को ग्राम कांटाहरदी के डोंगरीपारा में रहने वाली महिला राजकुमारी सिदार द्वारा घर पर अवैध रूप से महुआ रखकर बिक्री करने की सूचना पर साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा एवं डीएसपी (आईयुसीएडब्लु) निकिता तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना कोतरारोड एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर ग्राम कांटाहरदी में शराब रेड कार्रवाई किया गया। 

रेड कार्रवाई में संदेही महिला के कब्जे से एक 100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की ड्रम में भरा 100 लीटर महुआ शराब तथा 02 सफेद रंग की 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरिकेन में भरा 20 महुआ शराब कुल 120 लीटर महुआ शराब कीमती 12,000 रुपये का मिला जिसकी विधिवत जब्ती की गई। वहीं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के लिए रखे करीब 50 बोरी महुआ पास का गांववालों के समक्ष नष्टीकरण कर शराब बनाने के बर्तनों को जब्त कर थाना लाया गया। आरोपियां पर थाना कोतरारोड में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news