रायगढ़

रंगोली, स्लोगन व पेटिंग में उकेरे यातायात नियमों के टिप्स
24-Jan-2024 3:08 PM
रंगोली, स्लोगन व पेटिंग में उकेरे यातायात नियमों के टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 जनवरी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर  सडक़ सुरक्षा माह 2024 के कल नववे दिवस यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने स्थानीय शासकीय नटवर स्कूल  रायगढ़ में सुरक्षित यातायात संबंधित स्लोगन लेखन, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के 14 स्कूलों से लगभग 268 स्कूली बच्चे भाग लिये। बच्चों ने यातायात नियम को लेकर ट्रैफिक सिंग्नल, वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करने व अन्य कई आकर्षक कलाकृतियां बनाकर अपनी जागरूकता का परिचय दिये। एडिशनल एसपी संजय महादेवा, प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल और  ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चन्द्रा ने स्कूल जाकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों के पेंटिग, रंगोली और स्लोगन देखा और बच्चों को सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने और परेंट्स से भी यातायात नियमों का पालन कराने कहा गया। प्रतिभागी बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा माह समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जावेगा।

यातायात जागरूकता के क्रम में मंगलवार को जिला मुख्यालय में संचालित सभी ऑटो वाहन मैं फ्लेक्स बैनर लगाकर यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया तथा शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम एवं दुर्घटनाओं से बचाव के  बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news