रायगढ़

मतांतरण, आरएसएस के लोगों ने पकड़ा मामला, बवाल
27-Jan-2024 4:00 PM
मतांतरण, आरएसएस के लोगों ने पकड़ा मामला, बवाल

 दर्जन से अधिक हिरासत में, जांच

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 27 जनवरी।
रायगढ़ जिला मुख्यालय के सावित्री नगर स्थित बंद पड़े एक मकान के तीसरी मंजिल में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मतांतरण  कराये जाने की शिकायत पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आरएसएस, हिन्दू सेना व राम भक्त के साथ जमकर विवाद हुआ और इसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मतांतरण आरोपों के घेरे में एक दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से भारी मात्रा में बाइबल तथा अन्य किताबों के अलावा हार्ड डिस्क, कंप्यूटर जैसे सामान जब्त किया है। साथ ही साथ जूटमिल थाने में शिकायत के बाद एफआईआर की भी कार्रवाई की जा रही है। झड़प के बाद हिंदू समुदाय ने हनुमान चालीसा पढ़कर धर्म विशेष का विरोध करने लगे।


फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया और धार्मिक कार्यक्रम को रोक दिया और लगभग 12 से अधिक लोगों को थाने ले आई है। ईसाई समुदाय के पास से सैकड़ों की संख्या में किताबें ,हार्ड डिस्क, कंप्यूटर जैसे सामान जब्त किए हैं।

 सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक व जूट मिल थाना प्रभारी के साथ पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, और कुछ किताबों को भी जब्त कर मामले को जांच में लिया गया है।

उन्होंने इस बात को बताया कि यहां धर्म विशेष के बड़ी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग बिल्डिंग में मौजूद थे। जिसके बाद हंगामा भी हुआ और पूरे मामले को जांच में ले लिया गया है। 

एक अन्य जानकारी के अनुसार सावित्री नगर में मतांतरण की शिकायत की सूचना मिलने के बाद रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने बिल्डिंग का मुआयना करने के बाद वहां रखे सामान का जब्त करने के निर्देश देने के बाद बताया कि पुलिस से इसकी जानकारी मांगी गई है और जरूरत पड़ी तो बिल्डिंग को सील किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news