बलौदा बाजार

राजस्व मंत्री ने बुजुर्गों का किया सम्मान
28-Jan-2024 4:58 PM
राजस्व मंत्री ने बुजुर्गों  का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 जनवरी।  राजस्व एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार स्थित वाटिका वृद्धाश्रम पहुंचे। उन्होंने बुजुर्गों से मिलकर उनसे बातचीत की व कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने वृद्धाश्रम में निवासरत 13 बुजुर्गों को कम्बल व फल देकर सम्मानित किया।

मंत्री श्री वर्मा ने वृद्धाश्रम के डायनिंग हाल, किचन एवं शयन कक्ष का अवलोकम कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया । उन्होंने आश्रम की केयर टेकर से बुजुर्गों के लिए उपलब्ध भोजन, मेडिकल सुविधा , पेयकल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बुजुर्गों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बताया गया कि तुलसी लोक विकास संस्थान छतीसगढ़ द्वारा संचालित श्री वाटिका वृद्धाश्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त है।यहाँ वर्तमान में 10 महिला एवं 3 पुरुष बुजुर्ग निवासरत है। यहां बुजुर्गों को समय पर नाश्ता एवं भोजन दिया जाता है। शुद्ध पेयजल के लिए एक आरओ सिस्टम भी है।  इस दौरान कलेक्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, समाज सेवी विजय केशरवानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news