बलौदा बाजार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस, उत्कृष्ट काम पर नोडल अधिकारी, कैंपस एम्बेसडर व बीएलओ सम्मानित
28-Jan-2024 5:05 PM
राष्ट्रीय मतदाता दिवस, उत्कृष्ट काम पर नोडल अधिकारी, कैंपस एम्बेसडर व बीएलओ सम्मानित

स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को मिला मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 जनवरी। जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अकसर में दाऊ कल्याण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्वीप अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल प्राध्यापक, कैम्पस एम्बेस्डर एवं बीएलओ को पुरस्कार राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम में आयोजित भाषण, वाद-विवाद, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं जागरूक मतदाता नाथूराम को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मनित किया गया।

 कलेक्टर ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और इन विविधताओं को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए लोकतंत्र की मजबूती जरूरी है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी के प्रति सूचित व सजग होना होगा। मतदाता को जब यह पता होगा कि जब संसाधन का बंटवारा होगा तो उसके हिस्से क्या आएगी तभी वह सही प्रतिनिधि का चुनाव करेगा। सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए अपने मताधिकार का मूल्य समझना होगा। मतदान सपने साकार करने का एक लोकतांत्रिक जरिया भी है। उन्होंने कहा कि नये मतदाता हमेशा नई सोच, आकांक्षा एवं अपेक्षा के साथ मतदान करते है। इस बार विधानसभा चुनाव में जिले में करीब 65 हजार नए मतदाता जुड़े जिसमे स्वीप कार्यक्रम का बहुत अहम योगदान था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मताधिकार बहुत मुश्किल से मिला है इसे व्यर्थ न जाने दें। अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। पहले मतदान के लिए 21 वर्ष की आयु होना जरूरी था लेकिन अब 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदान का अधिकार है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति एवं लोकतंत्र की मजबूती मे मतदान की महती भूमिका होती है इसलिए समझदारी पूर्वक मतदान करना चाहिए।

आकर्षक रंगोली से

मतदान का संदेश

 इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने आकर्षक रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से मतदान का संदेश दिए। इनमें धान से बना रंगोली विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कलेक्टर श्री कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने रंगोली व पोस्टर का अवलोकन कर छात्रों की सराहना की।

इस अवसर पर एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,प्राचार्य जेम्स, डॉ एसएम पाध्ये सहित विभिन्न महाविद्यालय के स्वीप नोडल प्राध्यापक, कैम्पस एम्बेस्डर, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news