गरियाबंद

सुंदरकेरा में मनाई गई शाकंभरी जयंती
29-Jan-2024 3:12 PM
सुंदरकेरा में मनाई गई शाकंभरी जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 जनवरी। मरार पटेल समाज की इष्ट देवी माता शाकंभरी जयंती ग्राम सुंदरकेरा के सामाजिक लोगों के द्वारा धूमधाम से मनाई गई। सर्व प्रथम कलश यात्रा निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण किया गया, तत्पश्चात हवन पूजन आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

जिसमें मुख्यातिथि पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, अध्यक्षतारानी पटेल मरार पटेल समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रायपुर,विशेष अतिथि अभनपुर राज अध्यक्ष मनराखन पटेल रहे।

 मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मरार समाज सीधा साधा मेहनत कस समाज है,जिनके मेहनत और परिश्रम के चलते हम सभी को हरा हरा ताजा सब्जी खाने को मिलता है जिससे स्वास्थ्य हमेशा स्वस्थ रहता है। मरार समाज की एकता और संगठन कार्यक्रम में देखते ही बनता है आज मरार समाज अपने सामाजिक एकता के चलते विकसित समाज के रूप में अपना अलग पहचान बनाया है।

श्रीमती रानी पटेल ने कहा कि माता शाकंभरी के जन्म पौष पूर्णिमा के दिन होने और समाज के लोगों के द्वारा लगातार एक माह तक माता की जयंती समारोह मनाने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे एक साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजन करने से सामाजिक समरसता स्नेह प्रेम और आपसी भाईचारा के साथ सामाजिक सद्भावना को बनाए रख सकते हैं।

श्रीमती पटेल ने कहा कि समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है,क्योंकि हम उस समाज के वंश है जिसने 18 वीं सदी में शिक्षा का अलख जगाया था।माता सावित्री बाई फुले के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार उन्होंने रूढि़वादिता को समाप्त कर बालिकाओं के शिक्षा दीक्षा के प्रति अपनी आवाज बुलंद करके बालिकाओं को महिलाओं को उनका सम्मान दिलाया और भारत की प्रथम महिला शिक्षिका होने का गौरव प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि हम मरार समाज अशोक सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के वंश है, तो हम सभी को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना चाहिए ताकि वह हमारे वंशज के दिखाएं मार्ग पर चलते हुए समाज का नाम रोशन कर सकें और अच्छे शिक्षा प्राप्त कर अच्छा अधिकारी कर्मचारी और एक सफल व्यापारी बन सकें। इस प्रकार से संस्कारवान बनाकर हम सबको संगठन में मजबूती लाना होगा क्योंकि संस्कार से ही उनके भीतर समाज में जुडक़र कार्य करने की इच्छा जागृत होगी और जब युवा पीढ़ी समाज के प्रति जागरूक और सजग होकर समर्पण भाव से काम करेंगे तभी तो समाज का विकास होगा।

कार्यक्रम में अभनपुर राज के संयोजक ईश्वर पटेल,सचिव धर्मेंद्र पटेल,महामंत्री जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केजूराम पटेल,ग्राम समाज अध्यक्ष खगेश पटेल,तीरथ पटेल, गुपेश पटेल,सरपंच श्रीमती किरण साहू,पूर्व सरपंच टिकेंद्र साहू, जौन्दी पूर्व सरपंच टीकमचंद साहू, डॉ निमई विश्वाश,नीलकंठ साहू, एवं समस्त सामाजिक बंधुओं के साथ ग्राम वासियों की उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news