गरियाबंद

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की खूबसूरती देखने इटली से गरियाबंद पहुंचे पर्यटक
29-Jan-2024 5:28 PM
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की खूबसूरती देखने इटली से गरियाबंद पहुंचे पर्यटक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 29 जनवरी। पिछले कुछ समय से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पर्यटन में काफी तेजी आई है, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को देखने लोग लगातार पहुंच रहे है और टाइगर रिजर्व के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण भी कर रहे है। इस कड़ी में आज कई प्रयासों के बाद जिले की खूबसूरती देखने के लिए विदेशी पर्यटक पहुंचे।

अगोरा ईको टूरिज्म और नोवा नेचर एनजीओ एवं वन प्रबंधन समिति ओढ़ द्वारा आयोजित की गई ट्रेकिंग में 20 पर्यटकों ने भाग लिया जिसमे 4 इटली के पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया। यह आयोजन उदंती सीतानदी के औंढ में किया गया था जो अपनी प्राकृतिक सुंदरत के लिए जाना जाता है। इस ट्रेकिंग में उन्हें इस क्षेत्र के वन्य जीवों, जैवविविधता और आदिवासी जनजीवन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कोयबा, बूढ़ाराजा, बनियाधस जलप्रपात और तीरंदाजी का भी लुफ्त उठाया। इटली के पर्यटकों को यहां की जैवविविधा, आदिवासी जीवनशैली और भोजन ने बहुत लुभाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news