गरियाबंद

धान खरीदी की तिथि बढ़ाने किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
29-Jan-2024 7:50 PM
धान खरीदी की तिथि बढ़ाने किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद, 29 जनवरी। भारतीय किसान संघ जिला गरियाबंद एवं कृषकगण द्वारा शासन द्वारा तय समय लगभग 25 प्रतिशत किसान समय  समय में मौसम खराब होने के कारण धान बेच नहीं पाए। शासन धान बेचने के लिए तिथि बढ़ाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

 छ.ग. शासन के द्वारा खरीफ वर्ष 2023-24 धान खरीदी के निर्धारित तिथि 31 जनवरी 2024 तक खरीदी करने का समय निर्धारित किया गया था। इस निर्धारित समय में लगभग 25 प्रतिशत किसानों का धान विक्रय संबंधित सोसायटी में नहीं हुआ है ,वहीं बीच-बीच में खराब मौसम के कारण धान खरीदी बंद रहा है, और अभी जो किसान एक या दो बार टोकन कटाकर धान विक्रय कर चुके है वह अपना अंतिम टोकन के लिए समिति में जाते है तो उसका टोकन नहीं काटा जा रहा है।

गरियाबंद जिला के सभी सोसायटी समिति प्रभारी एवं ऑपरेटर का कहना है कि जिस किसान का एक भी बार टोकन नहीं कटा है उस किसानों को प्राथमिकता दे कर उसी किसान का टोकन जारी किया जा रहा है। जिसके कारण बहुत से किसानों का धान विक्रय निर्धारित समय में नहीं हो पायेगा, जिससे किसानों को धान विक्रय में समस्या होगी और आर्थिक क्षति को देखते हुए भारतीय किसान संघ एवं समस्त कृषकगण द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news