सरगुजा

भाजपा का सरगुजा लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटित
31-Jan-2024 2:32 PM
भाजपा का सरगुजा लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटित

2 लाख से ज्यादा मतों से जीतना है- अमर अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,31 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी का सरगुजा लोकसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एम जी रोड अंबिकापुर स्थित आदित्यम टावर में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय के मुख्य आतिथ्य एवं केबिनेट मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद लखन साहू, सह प्रभारी  चम्पा देवी पावले, तथा लोकसभा संयोजक कमलभान सिंह के विशिष्ट आतिथ्य तथा भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्हें बधाई देते हुए लोकसभा क्लस्टर प्रभारी बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि आज से लोकसभा चुनाव का काम शुरू हो गया है, आपको सरगुजा संभाग की 14 सीटों पर जीत की ढेरों बधाई। परंतु जीत की खुशी के साथ चुनौती भी है और वो ये है कि हमें सरगुजा लोकसभा सीट 2 लाख से ज्यादा मतों से जीतना है। जनसंघ के समय अंबिकापुर में हमारे तीन चार विधायक थे और तब से अंबिकापुर का नाम है इसलिए आपके लिए एतिहासिक मतों से जीतना बड़ी बात नहीं बस पूरी एकजुटता व ताकत के साथ चुनाव में भिडऩे की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा सह संयोजक अखिलेश सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने किया। 

इस अवसर पर पर जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, संभाग सह प्रभारी राजा पांडे, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सूरजपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, बलरामपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, विजयनाथ सिंह, अनिल सिंह मेजर, भारत सिंह सिसोदिया, चिंतामणी महाराज, अभिमन्यु गुप्ता, अनूप सिन्हा, शिवनाथ यादव, उपेन्द्र यादव, मधुसूदन शुक्ला सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news