गरियाबंद

गणतंत्र दिवस पर वयोवृद्ध व प्रतिभा सम्मान
01-Feb-2024 9:53 PM
गणतंत्र दिवस पर वयोवृद्ध व प्रतिभा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 फरवरी। शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला नवागांव(बुड़ेनी) के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुत ही उत्साह, उमंग के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सिमरन साहू सत्र 2022-23 कक्षा आठवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया तथा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में भी चयनित हुए। छात्रा को विद्यालय के प्रधान पाठक कोमल सिंह साहू द्वारा 500/रू, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और मैडल पहनाकर सम्मानित किए। उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। शाला परिवार के द्वारा पिछले वर्ष 43 ग्रामीणों का सम्मान किया गया।

इस क्रम को बनाये रखने हेतु इस वर्ष भी 11 वयोवृद्धों का सम्मान किया गया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय जमुना-होरी लाल ध्रुव जनपद सदस्य, नीराबाई बिहारी साहू सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव, अध्यक्षता ब्रम्हानंद साहू अध्यक्ष माध्यमिक शाला,कोमल साहू अध्यक्ष प्राथमिक शाला,विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंध समिति सभी पदाधिकारी गण,पंच गण एवं गणमान्य नागरिक गण अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किए।

इस अवसर पर ग्राम नवागांव के समस्त ग्रामवासियों का तन मन धन से अमूल्य सहयोग शाला परिवार को मिला। संस्था के प्रधान पाठक कोमल सिंह साहू,उपेन्द्र कुमार साहू शिक्षक, गणेश राम साहू राजू कुर्रे, धरम दास माण्डे, तारा साहू, जिनेन्द्र कुमार साहू, सीमा साहू,मती प्रांजलि तिवारी खेमीन साहू ने सांस्कृतिक, कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य का प्रदर्शन किए। रसोईयां द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणों को बहुत ही स्वादिष्ट भोजन कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news