गरियाबंद

हाईवा ने बुजुर्ग को रौंदा हुई मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया चक्काजाम
02-Feb-2024 2:52 PM
हाईवा ने बुजुर्ग को रौंदा हुई मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 फरवरी।
नवापारा में तेज रफ्तार हाइवा ने सुपर एक्सल सवार बुजुर्ग को कुचल दिया है। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नवापारा के बस स्टैण्ड के आगे तेज रफ्तार हाईवा ने सुपर एक्सल (मोपेड) सवार लादू साहू (50) को अपनी चपेट में लेते हुए करीब 10 मीटर तक घसीटते चला गया। हादसे में नवापारा गोबरा बस्ती के रहने वाले लादू साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भिजवाया। बताया जा रहा है कि पूर्व में हुए एक्सीडेंट में गुस्साई भीड़ और परिजनों ने शव को रखकर लगभग 6 घंटे चक्का जाम किया था। यही माहौल पुन: बनते देख पुलिस प्रशासन ने एंबुलेंस के आने का इंतजार न करते हुए स्वयं की गाड़ी से शव को रवाना किया।

इधर घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने रायपुर-गरियाबंद मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया। नगरवासी पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। हालत बिगड़ते देख मौके पर तहसीलदार सूरज बंछोर भी पहुंचे। करीब 2.30 घंटे तक समझाइश के बाद भीड़ शंात हुआ। तहसीलदार सूरज बंछोर ने परिजनों को तत्काल 25 हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। वहीं लोगों की मांग को शासन और जिला प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। आक्रोशित लोगों ने परिजनों को 10 लाख रूपए सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग किया है।

गाडिय़ों की लगी लंबी लाइन
घटना के बाद रायपुर-गरियाबंद मुख्य मार्ग में चक्काजाम के कारण गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई थी। मामला शांत होने के बाद पुलिस ने हाईवा को जब्त कर थाने ले गई। वहीं फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

आप नेता मोहन पहुुंचे घटना स्थल
हादसे में सूचना मिलते ही आप नेता मोहन चक्रधारी घटना स्थल पहुंचे और मृतक परिजनों के साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप नेता ने कहा कि क्षेत्र में कई रेत घाटों में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। रायल्टी नहीं होने के कारण हाइवा रेत भरकर तेज रफ्तार से सडक़ में दौड़ रही है। इसी कारण दुर्घटनाएं हो रही है। 

वहीं सडक़ चौड़ीकरण में विलंब के कारण भी अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। पीडब्ल्यूडी, पीएचई और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण दो लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हुए हैं। इसके बाद भी प्रशासन सुस्त है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण नहीं किया जाता, तो आने वाले दिनों से प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news