रायगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग
02-Feb-2024 4:48 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 फरवरी।
शहर के बढ़ती आबादी और आसमान छूते जमीन के दाम के चलते एक तरफ जहां शहरी क्षेत्र में बेजा कब्जा और अवैध प्लाटिंग की ओर भू-माफिया सक्रिय हुए है वहीं अब इनकी नजर शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पड़ गई है। शहर से सटे गढउमारिया क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है।

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो रायगढ़ मुख्यालय से लगे गांव गढ़उमरिया से एक खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां निजी हक के तालाब को अवैध रूप से पाटकर बड़े स्तर पर प्लाटिंग कर कॉलोनी काटने का कार्य किया जा रहा है। कल ही जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे, निर्माण और खरीदी बिक्री को रोकने और त्वरित कार्रवाई करने हेतु एक रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा गठित रैपिड एक्शन टीम कब और किस तरह की कार्रवाई करती है...?
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news