गरियाबंद

तेन्दुआ खाल संग 3 गिरफ्तार
08-Feb-2024 12:48 PM
तेन्दुआ खाल संग 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 फरवरी।
वन परिक्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम कुम्हरवाड़ा-बकरकट्टा मार्ग पर तेन्दुआ खाल समेत 3 आरोपियों को संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।  तीनों आरोपियों को उपजेल खैरागढ़ (सलोनी) में दाखिल किया गया।

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उडऩ दस्ता टीम रायपुर, वनमंडल खैरागढ़ एवं परिक्षेत्र रेंगाखार (वनमंडल कवर्धा) के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर सामान्य वन मंडल खैरागढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम कुम्हरवाड़ा-बकरकट्टा मार्ग पर तेन्दुआ खाल बेचने की फिराक में टीम के द्वारा आरोपी अमर सिंग बालाघाट (एमपी), सतिराम खैरागढ़ व गैस लाल खैरागढ़ को पकड़ लिया गया। 
तीनों आरोपियों को न्यायालीन कार्रवाई के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी साल्हेवारा के सुपुर्द में दिया गया। विवेचना अधिकारी द्वारा वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुईखदान जिला-राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश किया गया। तीनों आरोपियों को उपजेल खैरागढ़ (सलोनी) में दाखिल किया गया।

इस कार्रवाई में एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और छत्तीसगढ़ राज्य उडऩ दस्ता टीम सल्हेवारा परिक्षेत्र (वनमंडल गौरागड) एवं रेंगाखार परिक्षेत्र (वनमंडल कवर्धा) के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news