गरियाबंद

अभनपुर में दो सडक़ हादसे: चार मौतें, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
08-Feb-2024 3:24 PM
अभनपुर में दो सडक़ हादसे: चार मौतें, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 8 फरवरी।
अभनपुर में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में चार लोगों की मौत हुई है। दो सडक़ हादसे में चार लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इसके बाद मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे। उपस्थित लोगों को समझा कर जाम खुलवाया गया। पुलिस वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पहला हादसा अभनपुर बस्ती सिग्नल चौक पर हुआ जहां तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं चौथा गंभीर रूप से घायल है। दूसरी घटना अभनपुर राजिम मुख्य मार्ग पर हाईवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। ये मामले अभनपुर थाना क्षेत्र के हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 12 बजे के करीब रायपुर की ओर से राजधानी ट्रेवल्स की बस सीजी 10 एआर 7299 तेज रफ्तार से बैलाडीला की ओर जा रही थी। सामने से एक बाइक क्रमांक सीजी 04 एमवाई 7044 में चार युवक सवार होकर आ रहे थे। ये युवक अभनपुर इलाके के निवासी बताए गए हैं। वे केटरिंग का काम करते हैं। देर रात सभी अपने काम से वापस लौट रहे थे,  तभी सामने से आ रही बस ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में सवार मोहित साहू, राजू सिन्हा और सागर यादव बस के पहिये के नीचे आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक जसदीप पाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे कई जगह चोंटे आई हैं। घायल को अभनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

वहीं दूसरी घटना बुधवार को सुबह 10.30 बजे राजिम अभनपुर मार्ग पर हुई। जिसमें टोकरो निवासी खुशीराम पटेल अपने साथी कुलेश यादव के साथ अपनी बाइक सीजी 05 ई 0802 से काम करने गांव से नायकबांधा जा रहा था। वह कठिया मोड ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि राजिम तरफ  से आ रहे हाईवा ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीबी 1684 ने तेज रफ्तार से बाइक को पीछे से ठोकर मार दी।

टक्कर के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और खुशीराम पटेल के सिर, शरीर में गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई है। पीछे बैठे कुलेश यादव को चोंटे आई है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। 

कठिया मोड़ के पास हुए हादसे से गुस्साए लोगों ने लगभग तीन घंटे चक्काजाम किया। मौके पर पहुंचे अभनपुर एसडीएम नवीन ठाकुर ने मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 25000 की राशि दी तथा उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पश्चात भीड़ को भी समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया। लगभग ढाई बजे स्थिति सामान्य हुई। 

नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में एसडीएम नवीन ठाकुर ने कहा कि एक्सीडेंट में मृत व्यक्ति के विधिक वारिस को शासन द्वारा तय तात्कालिक आर्थिक सहायता 25000 रुपए का भुगतान किया गया, साथ ही उनके द्वारा किए गए मांगों को लिखित में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की बात करते हुए आवागमन पुन: शुरू कराया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news