गरियाबंद

नए मेला स्थल पर मीना बाजार, पूर्व सांसद साहू ने किया स्वागत
08-Feb-2024 3:32 PM
नए मेला स्थल पर मीना बाजार, पूर्व सांसद साहू ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 फरवरी।
धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प मेला की बैठक लेकर घोषणा की है कि इस वर्ष 24 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित होने वाला राजिम कुंभ मेला तो राजिम में ही आयोजित होगा, लेकिन मीना बाजार, राजिम-चौबेबंधा मार्ग पर आरक्षित नये मेला स्थल पर लगेगा। 

इस घोषणा का पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने स्वागत करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में मेला मैदान के लिए राजिम-चौबेबांधा मार्ग पर 54 एकड़ जमीन आरक्षित तो जरूर कर दी थी, लेकिन इसे लेकर गंभीर नहीं थी। यही वजह रही कि 5 साल तक तत्कालीन मुख्यमंत्री और मंत्री राजिम के मुख्य मंच से हर बार यही बात कहते रह गए कि अगले वर्ष से नये मेला स्थल पर मेला लगेगा, लेकिन आखिरकार नये स्थल पर मेला नहीं लगा। अगर कांग्रेस सरकार गंभीरता दिखाते हुए इन 5 वर्षों में नये स्थल पर मेला शुरू कर चुकी होती तो शायद आज राजिम कुंभ मेले का नये और पुराने स्थल पर बंटवारा नहीं करना पड़ता।

श्री साहू ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार नये स्थल पर मेला तो नहीं लगा पाई, लेकिन छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर उन्हें मेलार्थी (मेले का मजा लेने वाला) जरूर बना दिया है। अब कांग्रेसी नये और पुराने, दोनों स्थलों पर लगने वाले मेले में सपरिवार आएं और लुत्फ उठाते हुए, काम कैसे किया जाता है, इस पर आत्मचिंतन करें ।  श्री साहू ने कहा कि अगले वर्ष से राजिम कुंभ मेला पूर्ण और भव्य रुप से नये मेला स्थल पर लगेगा।

जिससे मेले के दौरान राजिम की जनता, विशेषकर मरीजों, को होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी । मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राजिम कुंभ मेले के स्वरूप को वापस लौटाने के लिए धन्यवाद देता हूं ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news