गरियाबंद

फूलचंद अग्रवाल कॉलेज में वार्षिकोत्सव
09-Feb-2024 2:31 PM
फूलचंद अग्रवाल कॉलेज में वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 फरवरी।
नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2024 का आयोजन 08 फरवरी गुरुवार को अनुगूंज विकसित भारत की के नाम से किया गया है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्याम अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी सीएमडी, पीबीएस, ऑयल इंड. प्रा. लि., धमतरी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में धनराज मध्यानी अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, गोबरा नवापारा, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.आर.के.ब्रम्हे विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि.रायपुर (छ.ग.), शशि प्रकाश साहू सरपंच हसदा न.2, रामा यादव पूर्व पार्षद एल्डरमेन नवापारा तथा शासी.निकाय से अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, सह-सचिव डॉ राजेन्द्र गदिया, डायरेक्टर श्रीमती भावना अग्रवाल एवं यश अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सरस्वती पूजन और वंदन के साथ हुआ। 

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने अपने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की स्थापना वर्ष से लेकर आज तक की अनेक उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि महाविद्यालय 1994 से संचालित है व पूरे अंचल में प्रसिद्ध है। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.काम. बी. एस.सी.  बी.सी.ए. 10 विषयों में स्नातकोत्तर एवं 02 डिप्लोमा एवं साथ ही बी.एड. कोर्स के अलावा पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र संचालित है। महाविद्यालय कम शुल्क में उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के अलावा समय समय पर अनेक सामाजिक उत्थान जैसे कार्यों में भी संलग्न है। महाविद्यालय में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु सेतु सहायता कोष एवं निर्धन छात्र कल्याण योजना भी चलाई जा रही है। 

विशिष्ट अतिथि प्रो. आर.के. ब्रम्हे ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि आपके समारोह का विषय अनूगूंज विकसित भारत की रखा गया है, जो कि भारत की शक्ति का परिचायक है। 
मुख्य अतिथि श्याम अग्रवाल ने कहा कि आज मैं भाव विभोर हूं मेरे लिए यह गौरव की बात है कि मैं आप लोगों के बीच उपस्थित हुआ। हमें जीवन को अपने अंदाज में जीना चाहिए सफलता, असफलता राह के पड़ाव है। हमें अपने जीने के तरीके को बेहतर बनाना होगा। 

अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अंचल के अंतिम छोर तक कम शुल्क में पहुंचाने हेतु प्रतिबध्द है। शिक्षा के साथ-साथ महाविद्यालय सामाजिक उत्थान और जागरूकता के क्षेत्र सदैव अग्रणी रहा है। वार्षिक उत्सव की इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अतिथियों के करकमलों से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। 

इसमें क्रमश: लवकुमार बी.एस.सी. अंतिम 78.83 प्रतिशत, मुस्कान अग्रवाल बी.काम. अंतिम 74.2 प्रतिशत, रेवती निषाद बी.ए.अंतिम 71.61 प्रतिशत, दीप्ती साहू बीसीए अंतिम 85.93 प्रतिशत, रूबी पटेल बीएड 81.47 प्रतिशत प्राप्त होने पर।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news