गरियाबंद

बजट पर आई मिली जुली प्रतिक्रिया, भाजपा ने छत्तीसगढ़ विकास की नींव बताया, तो कांग्रेस ने निराशाजनक कहा
10-Feb-2024 2:35 PM
बजट पर आई मिली जुली प्रतिक्रिया, भाजपा ने छत्तीसगढ़ विकास की नींव बताया, तो कांग्रेस ने निराशाजनक कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 फरवरी।
अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू ने प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ की विकास के दिशा मे मजबूत नींव नए विकास और नए उन्नति की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़ राज्य कहा। उन्होंने कहा वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत यह बजट बताता है कि छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन के साथ छत्तीसगढ़ के युवा, महिला, गांव गरीब, किसान की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य के साथ कार्य करेगी। बजट में क्षेत्र की महत्वपूर्ण मांग ग्राम बेन्द्री मे नवीन महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि विधानसभा में मंत्री परिषद की बैठक में राजिम माघी पुन्नी मेला के स्थान पर राजिम कुंभ कल्प मेला आयोजित करने का फैसला लिया गया।

गरीब, युवा, अन्नादाता, महिलाओं के भविष्य को संवारने वाला बजट - अग्रवाल
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ की गरीब, युवा, अन्नादाता, महिलाओं के भविष्य को संवारने वाला बजट है। आम जनता की आशा के अनुरूप इस बजट में सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। यह बजट भाजपा सरकार का छत्तीसगढ़ के विकास का एक संकल्प बतलाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह बजट तकनीकी संसाधनों को प्रोत्साहित कराने वाला होगा। इससे हम नवीन संसाधनों के साथ विकास के नए आयामों को छू पाएंगे। यह बजट प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए नींव का पत्थर साबित होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गरियाबंद जिले के चहुंमुखी विकास के लिए खजाने का मुंह खोल दिया। यह बजट सही मायने में छत्तीसगढ़ के विकसित राज्य बनने के सपने को साकार करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट - गोयल
भाजपा नेता एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजग गोयल ने बजट को छत्तीसगढ़ की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला कहा। छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए इस बजट में हर पहलू को ध्यान दिया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी, पेयजल अधोसंरचना सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिंता की गई है। बजट मोदी जी की गारंटी को आगे बढ़ाने वाला होगा। बजटीय प्रावधानों से कृषि के साथ उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में समावेशी विकास के लिए समेकित प्रयास होंगे। 

उन्होंने कहा बजट युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, किसानों, गरीबों एवं विविध वर्गों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। सरकार का यह बजट विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पर आधारित है। यह बजट अमृतकाल की नींव पर ग्रेट छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित है। प्रदेश के हर क्षेत्र हर विभाग हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं इससे छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी। श्री गोयल ने कहा कि बजट में अभनपुर क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय के लिए स्वीकृत के बजट का प्रावधान किया है। इससे क्षेत्र मे युवाओं को उच्च शिक्षा के दिशा में बढऩे में बहुत सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही नवापारा में भी कन्या महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण एवं अन्य के लिए बजट में शामिल किया गया है, जिससे क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।

ऐतहासिक और समावेशी बजट-देवांगन
युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और समावेशी बजट है, जिसमें छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए हैं। बजट में मजबूत और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने की परिकल्पना परिलक्षित हो रही है। बजट का शीर्षक अमृतकाल के नींव का बजट दर्शाता है कि केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को निरंतर मिलता रहेगा।

छत्तीसगढ़ की महतारी को समर्पित बजट - देवकी साहू

वरिष्ठ भाजपा नेत्री देवकी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महतारी को समर्पित बजट बताते हुए कहा कि मातृशक्ति एवं नौनिहालों का विकास के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को 12 हजार रूपये वार्षिक डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जाएंगे। श्रीमती साहू ने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण एवं आत्मनिर्भरता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के लिए 117 करोड़ का प्रावधान किया गया है। ग्राम पंचायतों में महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए महिला सदन का निर्माण किया जाएगा। 

बजट पूरी तरह से निराशाजनक और दिशाहीन है - टिकेन्द्र
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि छग सरकार का बजट पूरी तरह से निराशाजनक और दिशाहीन है। बजट में कुछ भी नयापन देखने को नहीं मिला। इस बजट से मोदी की गारंटी की हवा खुल गईं। नये उद्यमी, व्यवसायीयों के बेहतर व्यवस्थापन की कोई कार्य योजना नहीं है। डबल इंजन की सरकार सिर्फ वादा खिलाफी करती है। जनता से किये वादा को पूरा करने की क्षमता इनमें नहीं है। एक बार और प्रदेश की जनता को भाजपा ने छल करके ठगा है। छत्तीसगढ़ की आम जनता को 500 रूपए में सिलेंडर देने का वादा और छत्तीसगढ़ के युवाओं को एक लाख रोजगार देने का वादा इस बजट में फिर एक बार जुमला साबित हुआ। युवाओं के रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं है और न ही कोई नई भर्तियों का प्रावधान है। मजदूरों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है। मोदी की गारंटी के नाम पर लोगों को छलने वाला बजट है। 

घोर निराशाजनक बजट - मोहन चक्रधारी
आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि साय सरकार का पहला ही बजट घोर निराशाजनक है। यह बजट आम जनता के अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत है। इसमें ना युवाओं के रोजगार के संदर्भ में कोई रोडमैप है, और ना ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति। मोदी की गारंटी के नाम पर छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों को एक बार फिर छला गया। मोदी की गारंटी का ढोल पीटने वाली सरकार की पोल खुल गई है। डबल इंजन की सरकार सिर्फ वादा खिलाफी करती है। जनता से किये वादा को पूरा करने की क्षमता इनमें नहीं है। एक बार और प्रदेश की जनता को भाजपा ने छल करके ठगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news