धमतरी

महतारी वंदन को लेकर दिख रहा उत्साह - शशि पवार
14-Feb-2024 3:36 PM
महतारी वंदन को लेकर दिख  रहा उत्साह - शशि पवार

 देमार, परेवाडीह में गाँव चलो अभियान में पहुंचे भाजपाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 फरवरी
भाजपा का लोकसभा चुनाव प्रचार गाँव गाँव और घर घर तक पहुंचना शुरू हो चुका है । धमतरी विधानसभा के ग्राम देमार और परेवाडीह में मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर रहे भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा पदाधिकारी प्रत्येक गाँव मे प्रवास पर हैं, इस दौरान गाँव के प्रमुखों, लाभार्थियों, समूह समिति के सदस्यों सहित आम लोगों के बीच जाकर उनसे मोदी के पक्ष में समर्थन जुटाने मे लगे हैं । 

उन्होंने कहा कि गाँव प्रवास के दौरान महतारी वंदन को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है । हर गली मोहल्ले मे भाजपा कार्यकर्ता केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का पमफ़्लेट वितरण कर तथा दीवार लेखन कर प्रचार कर रहे । समूहों की महिलाओं, बिहान की बहने, सोसाइटी मे किसानों से मिलकर उन्हे उनके कल्याण की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है । 

जिले के उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने कहा कि रामलला दर्शन योजना ने ग्रामीणों का मन जीतने का कार्य किया है । महिलाएं, बुजुर्ग, युवा सभी वर्गों को अब पक्का भरोसा हो गया है कि उन्हे अयोध्या के भव्य एवं दिव्य राम मन्दिर के दर्शन जल्द ही होने वाले हैं । पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना को लेकर ग्रामीणों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया । 

जल जीवन मिशन योजना से हर घर मे नल से शुद्ध पेय जल, शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर आदि सभी योजनाओं से ग्रामीणों का जीवन पूरी तरह बदला है । किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रोहिताश मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे इस वर्ष रिकॉर्ड लगभग 150 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद और बोनस की राशि मिलने से किसान गदगद है ।

इस अभियान मे स्थानीय कार्यकर्ताओं मे प्रमुख रूप से के आर साहू, अंगेश्वर साहू, शीत कुमार साहू, कार्तिक राम साहू, मोहन यादव, जोगेंद्र सेन, संजय साहू, बिमलेश मीनपाल, सुरेंद्र चौरे, मणिपाल जोशी, सुरेश साहू, हलधर साहू, पार्वती सिन्हा, विजय साहू, चंद्रकला बंजारे, सेवती पटेल, डेमन लाल साहू, रामभरोसा, दुलेश्वर, ग्राम देमार से एवं देवेंद्र साहू, फुदकु राम ध्रुव, दीनदयाल साहू, शितलेश साहू, गुहलेद साहू, दिनेश साहू, अभिलाष साहू, दुलार गजपाल, लोकेश साहू, कैलाश साहू, अघनु साहू एवं अन्य ग्राम परेवाडीह से शामिल हुए ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news