राजनांदगांव

फर्जी जमीन दस्तावेज दिखा 18 लाख की धोखाधड़ी
17-Feb-2024 12:58 PM
फर्जी जमीन दस्तावेज दिखा 18 लाख की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
डोंगरगांव क्षेत्र के एक ग्रामीण के साथ स्थानीय स्टेशनपारा के रहने वाले एक युवक ने फर्जी जमीन के दस्तावेज के जरिये लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। जांच के पश्चात आरोपी के विरूद्ध 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।  

पुलिस के मुताबिक दीवानभेड़ी के रहने वाले हेमप्रकाश चंद्राकर का स्थानीय स्टेशनपारा के रहने वाले प्रदीप कुमार घाटोडे के साथ कौरिनभाठा क्षेत्र के गांधी नगर में स्थित एक जमीन का सौदा हुआ। तय सौदे के अनुसार हेमप्रकाश चंद्राकर ने 20 लाख रुपए में से 13 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिये और 6 लाख 50 हजार नगदी प्रदीप घाटोडे को दिए। शेष रकम रजिस्ट्री के पश्चात देना तय हुआ था। 

2 फरवरी 2019 को दोनों के बीच जमीन के एवज में रकम का लेनदेन हुआ। रजिस्ट्री का समय आने पर जमीन खरीदार चंदाकर को हीलहवाला दिया जाने लगा। लंबे समय से टालमटोल करने के बाद चंद्राकर को  आरोपी की नीयत पर शक हुआ। जांच में पता चला कि उक्त जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर आरोपी ने रकम ऐंठ लिया। राशि लौटाने के लिए वादा भी आरोपी द्वारा किया गया। इसके एवज में आरोपी ने पीडि़त को चेक भी दिया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया। 

इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news