राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के ऊपर मंदिर के टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म का प्रसारण
17-Feb-2024 1:01 PM
डोंगरगढ़ के ऊपर मंदिर के टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म का प्रसारण

एक मिनट तक चली फिल्म, ट्रस्ट की शिकायत पर जांच शुरू 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
डोंगरगढ़ के ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी के दरबार में ब्लू फिल्म प्रसारण से बवाल खड़ा हो गया। मंदिर ट्रस्ट अश्लील वीडियो के प्रसारण  को लेकर पुलिस से जांच की मांग की है। 

मंदिर सुरक्षा के लिए लगाए गए क्लोज सर्किट टीवी स्क्रीन में अचानक ब्लू फिल्म चलते देखकर श्रद्धालुओं के अलावा मंदिर के पुजारी भी शर्मसार हो गए। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने पुलिस से शिकायत की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को लगभग 5.40 बजे ऊपर मंदिर कार्यालय के सामने टीवी स्क्रीन में अश्लील फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया। उस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ हेतु उपस्थित थे। खासी तादाद में महिलाएं दर्शनार्थी भी मौजूद थीं। टीवी में चले आपत्तिजनक सीन को चलते देखकर ट्रस्ट से लेकर श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। अश्लील फिल्म के प्रसारण को तत्काल बंद कराया गया। 

ट्रस्ट ने अंदेशा जाहिर किया है कि जानबूझकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह हरकत की गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने पुलिस से शिकायत की। 
बताया जा रहा है कि अश्लील वीडियो लगभग एक मिनट तक मंदिर परिसर से लेकर कार्यालय कक्ष में लगे टीवी स्क्रीन पर चलता रहा। पूजा-अर्चना के लिए मौजूद भक्त भी इस घटना से हतप्रभ रह गए। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते तुरंत एफआईआर भी दर्ज कर लिया।

बताया जाता है कि उक्त सीसीटीवी को रायपुर के लक्ष्मी टावर्स सदर बाजार के रिषभ इनोवेसंस द्वारा हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु लगाया गया है। 
इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सीसीटीवी  का संचालन करने वाले कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी की जा रही है। 

इधर, ट्रस्ट द्वारा अपने स्तर पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। क्लोज सर्किट टीवी को संचालित करने वाले कर्मचारियों से लेकर अन्य लोगों से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। घटना से कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। मसलन अश्लील फिल्म कैसे और किन परिस्थितियों में चलाई गई है, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news