राजनांदगांव

गाड़ी से रौंदकर सिपाही की हत्या, 8वां पशु तस्कर गिरफ्तार
17-Feb-2024 1:19 PM
गाड़ी से रौंदकर सिपाही की हत्या,  8वां पशु तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
पुलिस आरक्षक हत्या के मामले में 8वां पशु तस्कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छग से पशुओं को लोड़ कराने वाला एवं बार्डर तक रेकी करने वाला आरोपी अनिल थापा को डोंगरगढ़ से गिरफ्तार किया।  पशु तस्करी में संलिप्त स्थानीय लोगों से लेकर महाराष्ट्र तक के सप्लाई चैन की पतातलाश की जा रही है।

ज्ञात हो कि 9 फरवरी की रात्रि 2.30 बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हाईवे पेट्रोलिंग के चालक की सूचना पर संदिग्ध वाहन को एमसीपी लगाकर रोकने की कोशिश करते हुए थाना बागनदी के पुलिस आरक्षक शिवचरण मंडावी को संदिग्ध वाहन का चालक अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते जानबूझकर कुचलकर जान से मारने की नीयत से आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर वाहन चढ़ाकर घसीटते देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया। 

आरक्षक शिवचरण मंडावी को गंभीर चोट आने पर देवरी अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिस पर थाना बागनदी में धारा 307, 302, 34, 120 बी छग पशु परि. अधि. धारा 4, 6, 10  का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान अलग-अलग स्थान से पूर्व में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में आरोपी अनिल थापा को गिरफ्तार किया गया। 

मामले में घटना दिनांक को गिरफ्तार आरोपी अनिल थापा मनीष अंबादे डोंगरगढ़ निवासी के साथ मिलकर पशुओं को पिकअप में लोड कराकर बॉर्डर तक रेकी करते वाहनों को पार कराता था। आरोपी द्वारा पशुओं से भरे पिकअप को घटना दिनांक डोंगरगढ़ से चिचोला तक पार कराना बताया। 

पशु तस्करी के आरोपी को पकडऩे लगातार टीम छापा मार रही थी, जो मुखबिर  सूचना पर  आरोपी को डोंगरगढ़ से पकड़ा गया। आरोपी द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार किया है । आरोपी अनिल थाना को 16 फरवरी को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news