रायगढ़

नशीली दवा व अवैध शराब बिक्री, 5 पर कार्रवाई
21-Feb-2024 3:16 PM
नशीली दवा व अवैध शराब बिक्री, 5 पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 फरवरी। जूटमिल पुलिस ने नशीली दवा और अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा शहर में नशीली टेबलेट, इंजेक्शन बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया गया था। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र में इस प्रकार से नशीली दवाएं बेचने की पुलिस टीमें सूचनाएं ली जा रही थी जिसमें कयाघाट क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवाएं और अवैध शराब के खरीदी-बिक्री में कुछ लोगों के लिप्त होने की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई जिसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाना जूटमिल और साइबर सेल की टीम के साथ कयाघाट क्षेत्र में तस्दीक करने पहुंचे। जहां पुलिस टीम लोगों से पूछताछ कर जानकारियां ली जा रही थी उसी समय अकबर खान, बफाती खान, साहब राम, राजवर्धन यादव, लाल कुमार सिदार आक्रेाशित होकर मोहल्लेवालों को हमारे खिलाफ शिकायत कर रहे हो कह कर वाद-विवाद पर उतारू हो गए और देख लेने की धमकी देने लगे।

पुलिस की समझाइश पर भी नहीं माने जिस पर पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्ति अकबर खान, बफाती खान, साहब राम, राजवर्धन यादव, लाल कुमार सिदार के विरूद्ध थाना जूटमिल में प्रतिबंधात्मक धाराएं 107, 116(3) 151 के तहत कार्रवाई कर इस्तगासा कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news