सरगुजा

बाइपास का प्रस्ताव लखनपुर नगरवासियों की सहमति से दिया गया-आदित्येश्वर
21-Feb-2024 8:48 PM
बाइपास का प्रस्ताव लखनपुर नगरवासियों की सहमति से दिया गया-आदित्येश्वर

अम्बिकापुर, 21 फरवरी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने अंबिकापुर के नव निर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में कहे गए कि अम्बिकापुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री ने एक घर को बचाने के लिए लखनपुर में फोरलेन सडक़ नहीं बनने दिया, इसे गलत बताया।  आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा है कि फोरलेन रोड के निर्माण में 30 से अधिक घर और दुकानों को तोड़ा जाना था, वहीं फोरलेन रोड बनने से भारी वाहन लगातार शहर के बीच से चलते और सडक़ दुर्घटना होने की आशंका भी लगातार बनी रहती और इस कारण से बायपास का प्रस्ताव लखनपुर नगरवासियों की सहमति से दिया गया।

शराब दुकानों को हटाने महापौर को लिखा पत्र

जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने महापौर डॉ. अजय तिर्की को पत्र लिख कर कहा है कि नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्थित कई शराब दुकानों को हटाने की मांग लम्बे समय से नगरवासियों के द्वारा की जा रही है। मेरे संज्ञान में यह बात आयी है कि नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर एवं भगवानपुर अंग्रेजी शासकीय शराब दुकान को हटाने की मांग लम्बे समय से हो रही है। वहीं बौरीपारा में स्थित देशी शराब भ_ी को भी वहां से हटाने की मांग मुहल्लेवासी लगातार कर रहे हैं।

पत्र में कहा है कि ये सभी शराब दुकान नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्थित है। इससे स्थानीय रहवासियों को काफी समस्या हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news