सरगुजा

अंतर जिला पुलिस खेलकूद स्पर्धा, 116 खिलाड़ी हुए शामिल
21-Feb-2024 8:55 PM
अंतर जिला पुलिस खेलकूद स्पर्धा, 116 खिलाड़ी हुए शामिल

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 फरवरी। सरगुजा पुलिस द्वारा 19 से 21 फरवरी तक रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता - 2024 का आयोजन कराया गया।

स्पर्धा में सरगुजा रेंज के सभी 6 जिले के 116 चयनित खिलाड़ी शामिल हुए। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर 95 खिलाड़ी राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु चयनित किये गए।

खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, बॉक्सिंग, जुडो, वुशू सहित 43 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

 टीम गेम अंतर्गत वॉलीबॉल में सरगुजा, फुटबॉल में बलरामपुर, बैडमिंटन डबल में सरगुजा, बैडमिंटन सिंगल मे सूरजपुर की टीम विजेता रही।

 एथलेटिक्स एवं टीम गेम में 95 खिलाड़ी राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी चयनित प्रतियोगियों को आगामी प्रतियोगिता हेतु बेहतर खेल का प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी गई।

खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 22 फरवरी को सुबह 10 बजे रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।

अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपुत,सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी, पी.टी.आई. आनंदधर दीवान, 2 महिला पीटीआई, सहित 8 पीटीआई, प्रधान आरक्षक अनिल तिर्की, आरक्षक श्रीनिवास राव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news