सरगुजा

मैनपाट महोत्सव के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया रिफ्लेक्टर अभियान
21-Feb-2024 8:58 PM
मैनपाट महोत्सव के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया रिफ्लेक्टर अभियान

सीतापुर से मैनपाट एवं अम्बिकापुर से मैनपाट रोड के बीच लगाया लाइट रिफ्लेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,21 फरवरी। आगामी दिनों मे आयोजित मैनपाट महोत्सव के दौरान सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमनागरिकों कों बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा अंतर्गत लाइट रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस द्वारा लाइट रिफ्लेक्टर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगाए गए हैं जिससे रात मे आमनागरिकों कों बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके।

यातायात पुलिस द्वारा सीतापुर से मैनपाट रोड मे एवं अम्बिकापुर से मैनपाट महोत्सव स्थल तक एवं अन्य पर्यटन स्थल के चिन्हांकित स्थलों पर जहां सडक़ दुर्घटना के कई प्रकरण होते हैं, ऐसे स्थलों के आसपास में निवास करने वाले नागरिकों को वाहन दुर्घटना के दौरान घायलों की प्राथमिक चिकित्सा हेतु डायल 112 डायल 108 को त्वरित रूप से सूचना देने हेतु समझाईश दी गई। सडक़ दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करने हेतु आसपास के ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।

सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती है कि मैनपाट महोत्सव मे शामिल होने के दौरान आवागमन में सावधानी बरते, सडक़ दुर्घटना के दौरान आपताकालीन हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना देवे एवं शराब पीकर दोपहिया एवं चारपाहिया वाहन न चलावे, सरगुजा पुलिस द्वारा मैनपाट महोत्सव के दौरान सभी चौक-चौराहों में अभियान चलाकर सघन चेकिंग अभियान जारी रखा जाएगा।

अभियान के दौरान बिना हेलमेट, नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर सख्ती के साथ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news