रायगढ़

सजायाफ्ता व चोरी, लूट में शामिल लोगों की पुलिस ने ली परेड
22-Feb-2024 2:16 PM
सजायाफ्ता व चोरी, लूट में शामिल लोगों की पुलिस ने ली परेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 फरवरी।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर  20 फरवरी की शाम अभियान चलाकर सभी थाना व चौकी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्र के सजायाफ्ता और संपत्ति संबंधी अपराध-चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती में संलिप्त रहे आरोपियों को तलब कर उनके वर्तमान गतिविधियों तथा जीवकोपार्जन के स्रोत चेक किया गया।

पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहकर सामान्य जीवन व्यतीत करने की समझाइए दी और चेतावनी दिये कि यदि वे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, पुलिस उनकी सभी गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है।

शिकायत निवारण के संबंध में बैठक 23 को

गरियाबंद, 22 फरवरी। त्रैमासिक सार्वजनिक बैठक का संचालन एवं शिकायत निवारण के संबंध में शुक्रवार 23 फरवरी को जनपद पंचायत गरियाबंद के सभाकक्ष में बैठक रखी गई है। 
लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में आम व्यक्ति से संबंधित विभिन्न बैंकिंग नीतियों और विनियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए रिजर्व बैंक के एलडीओ, क्षेत्र में मौजूद और अन्य हितधारकों के समन्वय से जिले में जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए त्रैमासिक सार्वजनिक बैठक किया जायेगा। उन्होंने सर्व संबंधितों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news