सरगुजा

दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, एक मौत, 3 गंभीर
22-Feb-2024 10:08 PM
दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, एक मौत, 3 गंभीर

लम्बा जाम, 13 घंटे बाद खुला एनएच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,22 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बतौली और लुंड्रा थाना क्षेत्र में  बेलकोटा पुलिया में तीव्र गति के चक्कर में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोग घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनमें से एक ट्रक ड्राइवर की जिला अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई।

बुधवार रात 10 बजे हुए इस भीषण हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जाम लग गया। सिलसिला पुलिया में दुर्घटना के बाद दोनों ट्रकों ने पुलिया के ऊपर जाम की स्थिति बन गई। नीलगिरी के ल_ों से लोड ट्रक से ल_े पुल पर गिर गए जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। दुर्घटना के बाद पुलिया के दोनों ओर ट्रकों और बड़ी गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। बसें और छोटी चारपहिया वाहन रघुनाथपुर से डायवर्ट होकर बतौली आ रहे थे।

जिस ड्राइवर की मौत हुई वह सीतापुर से  नीलगिरी का लकड़ी लोड किया था, उसी ट्रक ड्राइवर की मौत होना बताया जा रहा है। तीन लोग गंभीर अवस्था में हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर और जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया है। बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथ पुर से  जिला अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बुधवार रात करीब 10 बजे हुई दुर्घटना से पुलिया के दोनों ओर सैकड़ों बड़ी वाहनों का जाम लग गया। छोटी चारपहिया और यात्री बसें 15 किलोमीटर अधिक चलकर बतौली पहुंच रही थी। सुबह 11 बजे सडक़ पर आवागमन चालू हो सका। बतौली और रघुनाथ पुर पुलिस रात से ही सडक़ खाली कराने के लिए मशक्कत कर रही थी। नीलगिरि के ल_ों को हटाने के लिए हाइड्रा लेकर आया गया था।

बीती रात बतौली और लुंड्रा पुलिस के सीमा पर सिलसिला पुलिया में अम्बिकापुर की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रक क्रमांक राजस्थान 02 जी बी 7167 रायगढ़ की ओर जा रही थी। सीतापुर तरफ से आ रही नीलगिरी ल_ों से  लोड कर अंबिकापुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 15  ए सी  5403 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसे में नीलगिरी लोड ट्रक ड्राइवर दोनों वाहनों के बीच में फंस गया। सामने से ट्रक से टक्कर और नीलगिरी के ल_ों से केबिन पिचक गई और केबिन के परखच्चे उड़ गए। बुरी तरह से फंसे ट्रक ड्राइवर को कटर से काटकर केबिन से अलग किया गया और जिला अस्पताल अम्बिकापुर भेज गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।  जबकि कोयला लोड ड्राइवर ,खलासी और नीलगिरी लोड  ट्रक के खलासी अस्पताल में भर्ती हैं।

 स्थिति को नियंत्रित करने के लिए  रात्रि से ही बतौली और रघुनाथ पुर की  पुलिस की पूरी टीम मौजूद थी।एम्बुलेंस को भी अलर्ट पर रखा गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news