रायपुर

9-11 वीं की परीक्षा 28 मार्च से,टाइम टेबल जारी
23-Feb-2024 2:17 PM
9-11 वीं की परीक्षा 28 मार्च से,टाइम टेबल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी। 
10-12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1-2 मार्च से शुरू हो कहीं हैं। और इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने 9-11 वीं की लोकल परीक्षा की समय सारिणी भी आज जारी कर दी है । इसके मुताबिक दोनों ही परीक्षा आगामी 28 मार्च  से 4 अप्रैल तक होंगी। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2023-24 की प्रस्तावित समयसारणी अनुसार परीक्षाएं आयोजित करें जो विद्यालय की आवश्यकतानुसार परिवर्तनशील है। इनके  प्रश्न पत्रों का निर्माण बोर्ड परीक्षाओं के ब्लूप्रिंट के आधार पर पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार शाला स्तर पर तैयार कराया जाए।

व्यावसायिक पाठ्यक्रम विषय की परीक्षा उपरोक्त तिथियों में ही संबंधित शालाओं के प्राचार्य अपने स्तर पर निर्धारित कर उपरोक्त तिथियों में सम्पन्न कराएंगे। विद्यालय में उपरोक्त विषय के अतिरिक्त यदि अन्य कोई विषय संचालित है तो प्राचार्य अपने स्तर से उस विषय की परीक्षा आयोजित करेंगे।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम की शालाओं में भी परीक्षा का आयोजन उपरोक्त संभावित तिथि में कराया जाएंगे।समस्त स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यमं की शालाओं में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की समस्त परीक्षाओं के प्रश्न पत्र का निर्माण, स्वामी आत्मानंद की संस्थाओं हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम अनुरूप उक्त तिथिओं में अपनी सुविधा अनुसार समय पर आयोजित किया जाए।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम की शालाओं में प्राथमिक एवं पूर्व मांध्यमिक परीक्षाओं का आयोजन उपरोक्त संभावित तिथि में 28.03.2024 से 04.04.2024 तक कराया जा सकता है। समस्त संस्था प्रमुख अपनी सुविधा से परीक्षा का आयोजन करने  समय निर्धारित कर सकते है।परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट / प्रायोगिक कार्य पूर्ण करा लें।यदि किसी संभावित तिथि में परीक्षा अपरिहार्य कारणों से नही हो पाती है तो अंतिम परीक्षा तिथि के बाद उस तिथि की परीक्षा आयोजित करें।

प्रश्न पत्रों की गोपनीयता की सम्पूर्ण जवाबदारी प्राचार्य / परीक्षा प्रभारी की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news