सरगुजा

मैनपाट के लिए प्यार आसमान में, एडवेंचर स्पोर्ट्स का क्रेज और दंगल के दांव-पेंच
24-Feb-2024 10:16 PM
मैनपाट के लिए प्यार आसमान में, एडवेंचर स्पोर्ट्स का क्रेज और दंगल के दांव-पेंच

सब देखने को मिल रहा मैनपाट महोत्सव में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,24 फरवरी। मैनपाट महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम तो है ही एडवेंचर स्पोर्ट्स, फैंसी काइट्स और दंगल का भी जबरदस्त उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। महोत्सव स्थल पर विभिन्न रंग बिरंगी और अनोखी पतंगों को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। महोत्सव के दूसरे दिन मैनपाट के लिए प्यार पतंग के रूप में आसमान में लहराता हुआ दिखा। आई लव मैनपाट की पतंग ने सभी का ध्यान खींचा।

इसी तरह मेहता प्वाइंट पर हो रहे एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग कराई जा रही है जिसका अच्छा खासा उत्साह लोगों में बना हुआ है।

महोत्सव में अच्छी खासी भीड़ दंगल को देखने जुट रही है। दंगल के प्रतिभागियों के साथ ही दर्शक भी अपनी ओर से दांव पेंच बताते हुए पहलवानों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं।

मैनपाट महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। महोत्सव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में राज्य के रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा, कांकेर, जांजगीर आदि जिलों से आए 58 पहलवान इसमें हिस्सा ले रहें हैं। महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 70 किलोग्राम से अधिक एवं 70 किलोग्राम से कम वजन वर्ग, वहीं महिला वर्ग में 50 किलोग्राम से अधिक एवं 50 किलोग्राम से कम वजन वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news