राजनांदगांव

कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषक प्रशिक्षण आयोजित
28-Feb-2024 4:19 PM
कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषक प्रशिक्षण आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
ईएसएएफ फॉउंडेशन द्वारा प्रायोजित किचन गार्डन एवं उसकी उपयोगिता विषय पर कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा द्वारा किचन गार्डन तैयार करने तथा सालभर सब्जियों की उपलब्धता बनाये रखने व महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक अंजली घृतलहरे द्वारा प्राकृतिक खेती से किचन गार्डन हेतु उपयोग होने वाले घटक जैसे- जीवामृत, घनजीवामृत, ब्रम्हास्त्र, नीमास्त्र, अग्नेयास्त्र बनाने व उपयोग करने की विधि एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई। प्रक्षेत्र प्रबंधक आशीष गौरव शुक्ला द्वारा किचन गार्डन हेतु नर्सरी तैयार करने में उपयोग होने वाले कम्पोस्ट जैसे- वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट व वेस्ट डी-कम्पोस्ट बनाने व उपयोग करने की विधि के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम के अंत में सस्य वैज्ञानिक मनीष कुमार सिंह द्वारा महिला कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र के विभिन्न इकाईयों का भ्रमण कराकर जानकारी दी गई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news