राजनांदगांव

जिलेभर में बढ़ी चोरी की घटनाएं
29-Feb-2024 12:59 PM
जिलेभर में बढ़ी चोरी की घटनाएं

कहीं ट्रेक्टर ट्रॉली तो कहीं बाइक पार कर रहे चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 फरवरी।
अविभाजित राजनंादगांव जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इन वारदातों से लोगों की जानमाल की सुरक्षा का स्तर जहां गिर रहा है। वहीं पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है। पिछले दो तीन-दिनों के भीतर कहीं ट्रेक्टर ट्रॉली तो कहीं मोटर साइकिल और लोगों की संपत्तियों को चोरों ने निशाना बनाया है। 

चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर अफसर मैदानी अमले को कमजोरी को जहां टटोल रहे हैं। वहीं थानेदारों की सूचनातंत्र पर भी सवालिया निशान लग रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव क्षेत्र के गिरगांव निवासी एवक राम सिन्हा नामक किसान का ट्रेक्टर ट्रॉली को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। किसान ने 5 माह पहले ही कृषि कार्य के उपयोग के लिए खरीदा था। 

25 फरवरी को गांव से चोरों ने ट्रॉली को गायब कर दिया। जिसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपए बताई गई है। डोंगरगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह लालबाग थाना क्षेत्र केसला निवासी ओमप्रकाश सोनकर की मोटर साइकिल बीते 12 फरवरी को पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पार्किंग स्थल से चोरी हो गई। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई है। ओमप्रकाश ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। एक चोरी की दूसरी घटना बागनदी थाना क्षेत्र में हुई। जहां चोरों ने जीयो मोबाइल टावर में लगे 3 नग बैटरी एवं रावटर को पार कर दिया। जिसकी कीमती 80 हजार रुपए आंकी गई है। बागनदी थाना में जियो टावर के टेक्निशियन उमेश सिन्हा की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। खैरागढ़ जिले में भी चोरों ने उपद्रव मचाया है। दुल्लापुर के रहने वाले राघवेन्द्र जंगल के किराना दुकान में भी खानपान के सामान और एक हजार रुपए नगद राशि की चोरी की घटना सामने आई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news