राजनांदगांव

समाज अध्यक्ष पर प्राण घातक हमला, दूसरा आरोपी गिरफ्तार
29-Feb-2024 12:59 PM
समाज अध्यक्ष पर प्राण घातक हमला, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 29 फरवरी। संत रविदास जयंती रैली के दौरान 24 फरवरी को धारदार हथियार एवं राड से प्राण घातक हमला करने वाले दूसरे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। एक आरोपी पहले से ही गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरूद्ध है।

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर शंकरपुर निवासी निलेश मोहबे ने 24 फरवरी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 फरवरी को संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में रविदास समाज द्वारा रामनगर, शंकरपुर, महावीर चौक, गुरूद्वारा चौक होते हुए नवागांव तक रैली निकाली थी। 

रैली के दौरान दोपहर लगभग 2.30 से 3 बजे के मध्य ममता नगर के पास आरोपी करण जगने एवं अजय जगने द्वारा प्रार्थी के भाई महेश महोबे जो रविदास समाज का अध्यक्ष है, को जान से मारने की योजना बनाकर अपने पास रखे चाकू से महेश महोबे के कमर के पास पेट में चाकू से एवं अजय जगने ने उसके सिर में राड से वार कर प्राणघातक हमला किया था। 

रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 भादवि कायम कर एक आरोपी करण जगने 23 साल निवासी रामनगर शंकरपुर को 25 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। विवेचना के दौरान प्रकरण के दूसरे आरोपी अजय जगने  32 साल निवासी रामनगर शंकरपुर, जो अस्पताल में भर्ती था। जिसके खिलाफ  अपराध सबूत पाए जाने से 28 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news