बस्तर

हर क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास,एकमात्र लक्ष्य- किरण देव
04-Mar-2024 3:34 PM
हर क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास,एकमात्र लक्ष्य- किरण देव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 मार्च। रविवार को जगदलपुर विधानसभा के नानगुर मंडल के टोण्डापाल,साडग़ुड़ एवं सरगीपाल पहुंच जगदलपुर विधायक किरण देव ने ग्रामीणजनों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात के तहत सीधे संवाद किया।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे जगदलपुर विधायक का बस्तर के पारंपरिक रूप से ग्रामीण जनों एवं कार्यकर्ताओं ने बहुत ही शानदार स्वागत किया। अपने ग्रामीण दौरे में क्षेत्र में पहुंचे विधायक को अपने बीच पाकर जनमानस काफी उत्साहित नजर आए। जनता से सीधा संवाद के दौरान ग्रामीणजनों ने अपने विधायक के समक्ष पेयजल, सडक़े एवं अन्य मांगे रखी जिस पर विधायक किरण देव ने तत्काल अधिकारियों से चर्चा कर गांव में पेयजल की समस्याओं को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का ग्रामीण जनों के समक्ष अपनी बात रखी।

वहीं जगदलपुर विधायक किरण देव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हमारे पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। हर क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। देव ने कहा कि चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें हमारी प्रबुद्ध जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए जो मांग रखी थी उसे पूरा किया जा रहा है।

टोण्डापाल ,साडग़ुड़ एवं सरगीपाल में लाखों रुपए के विकास कार्य दो माह में ही स्वीकृत कराया गया है जिसमें प्रमुख सडक़े, नलकूप खनन, स्कूलों का उन्नयन, स्कूलों में बाउंड्री वॉल, सीसी सडक़ अन्य विकास कार्य के साथ गांव में विद्युतीकरण एवं लाइट लगाने का कार्य की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। आप सभी के मांग के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। कार्य लगातार जारी रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा कर रही है। जिसमें 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना ,महतारी वंदन योजना ,धान का समर्थन मूल्य में खरीदी ,एवं अनेकों विकास कार्य हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। हमने जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे। आपने जो ग्राम विकास के लिए अन्य मांगे रखी हैं उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। पूरा क्षेत्र का विकास होगा।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी, मनोहर दत्त तिवारी, रजनीश पाणिग्रही, नानगुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया, सरपंच धनमती नाग, माहेश्वरी नाग, उप सरपंच दशमू राम, नीलांबर सेठिया, धरमदास, रेदू राम युवा मोर्चा अध्यक्ष नानगुर मंडल, सरपंच मोतीराम धनिया लूर, लखमू राम बघेल, रामचंद्र सेठिया, राधे सेठिया, कलावती, मुरली सेठिया एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news